नई दिल्ली। उत्तराखण्ड विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान केन्द्र (यूसर्क) द्वारा राजकीय पीजी कॉलेज, द्वाराहाट में ‘कोर टॉपिक्स ऑफ रियल एनालिसिस ऑफ अन्डर ग्रेजुएट मैथेमैटिक्स’ विषय पर तीन दिवसीय कार्यशाला का सोमवार को समापन हो गया। कार्यशाला के अन्तिम दिन इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ सांइस बैंगलुरू के प्रो. ई.के. नारायणन ने गणितीय गणना में प्रयुक्त होने वाले गणनीय व अगणनीय समुच्चयों के बारे में जानकारी प्रदान की।

दिल्ली विश्वविद्यालय के प्रोफेसर एवं सीईएमएस के संयोजक डॉ. संजय पंत ने रियल नंबर से बने हुए विविध गणितीय गुणों से सम्पन्न समुच्यों पर प्रकाश डाला। इस दौरान छात्रों के प्रश्नों के समाधान के लिए एक ट्यूटोरियल सेशन का भी आयोजन किया गया। इस सेशन को एसएसजे कैम्पस, अल्मोड़ा के नवीन मेहरा व शिवांगी जोशी द्वारा संचालित किया गया। कार्यशाला का समापन यूसर्क के वैज्ञानिक डॉक्टर राजेन्द्र सिंह राणा व कार्यशाला समन्व्यक डॉक्टर नरेन्द्र सिंह सिजवाली भी मौजूद थे।
कार्यशाला में मुख्य रूप से राजकीय पीजी कॉलेज, द्वाराहाट, रानीखेत, एमबीपीजी कॉलेज हल्द्वानी, महिला प्रियदर्शनी पीजी कॉलेज हल्द्वानी, राजकीय महाविद्यालय हल्दूचौड़ तथा एसएसजे कैम्पस से आये 100 से अधिक छात्र-छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया।





