पंजाब

‘ राजा’ प्रेम पर भंडारी की थू-थू, किसी ने कहा गधा, कोई बोला शर्म करो, जिलाध्यक्ष और प्रदेश अध्यक्ष ने भी किया विरोध, पढ़ें पूरा मामला…

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
भाजपा के पूर्व विधायक केडी भंडारी की चारों तरफ थू थू हो रही है| कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मेयर जगदीश राज राजा को केक खिलाकर मुंह मीठा कराने के मामले में भंडारी के खिलाफ भाजपा में विरोध तेज हो गया है| वहीं भंडारी के इस कदम से भाजपा का दोगला चेहरा भी जनता के सामने आ गया है जिससे आगामी लोकसभा चुनाव में पार्टी को नुकसान भुगतना पड़ेगा। इतना ही नहीं भंडारी के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा ने भी मोर्चा खोल दिया है वही भाजपा जिला प्रधान रमन पब्बी ने भी भंडारी के इस कृत्य को निंदनीय करार दिया है| वहीं केडी भंडारी नेे कहा कि वह तो कमिश्नर से मिलने गयेे .
दरअसल ,,भारतीय जनता पार्टी शहर के ठप पड़े विकास कार्यों को लेकर लगातार मेयर जगदीश राज राजा का विरोध करती आ रही है| भारतीय जनता युवा मोर्चा ने तो मेयर की अर्थी तक निकाल दी थी और पुतला दहन भी कर दिया था| एक तरफ तो भारतीय जनता पार्टी कांग्रेस नेता जगदीश राज राजा के बतौर मेयर के कार्यकाल को पूरी तरह से विफल बताते हुए उन्हें जन विरोधी करार देने में लगी हुई है वहीं दूसरी ओर उसके ही वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक केडी भंडारी उन्हें ऑफिस में जाकर के खिला कर मुंह मीठा करवा रहे हैं| इससे भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का मनोबल पूरी तरह से गिर चुका है और उनका कहना है कि जब हमारे आला नेता ही कांग्रेस के मेयर की चापलूसी और चमचागिरी करेंगे तो फिर आम कार्यकर्ता की हैसियत ही क्या रह जाएगी|


फेसबुक पर ऋषभ मल्होत्रा ने लिखा है कि ‘भंडारी साहब शर्म करो शर्म करो, मुझे तो लगता है कि आप गधे की तरह हो गए हो।’ वहीं एक अन्य भाजपा कार्यकर्ता दीपक गुप्ता लिखते हैं कि ‘ मिशन अगेन पार्टी के सरपरस्त पहुंचे मेयर जगदीश राजा का जन्मदिन मनाने जिसका पूरा शहर विरोध कर रहा है और भारतीय जनता पार्टी भी विरोध कर रही है|
इस संबंध में जब मेयर जगदीश राजा की अर्थी निकालने वाले भारतीय जनता युवा मोर्चा के पंजाब प्रधान सनी शर्मा से बात की गई तो उन्होंने कहा कि केडी भंडारी को ऐसा नहीं करना चाहिए था| उन्होंने जो कुछ भी किया वह एकदम गलत किया है| जिस मेयर की वजह से पूरे शहर का बेड़ा गर्क हो चुका है उस मेयर का मुंह मीठा कराकर आप पार्टी कार्यकर्ताओं और शहर वासियों को क्या संदेश देना चाहते हैं?
इस संबंध में जब भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष रमन पब्बी से बात की गई तो उन्होंने कहा कि केडी भंडारी ने जो कुछ भी किया मैं उसकी पूरी तरह कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं| जिस कांग्रेस और उसके मेयर ने पूरे शहर का बेड़ा गर्क किया हुआ है आप उसका मुंह मीठा कराकर पार्टी कार्यकर्ताओं का न सिर्फ मनोबल गिरा रहे हैं बल्कि पार्टी की छवि को भी धूमिल कर रहे हैं| जब रमन से पूछा गया कि केडी भंडारी के इस कदम के बाद क्या यह माना जाए कि भारतीय जनता पार्टी के नेता दोगले हैं, एक तरफ तो वह जनता के सामने विरोध करके खुद को जनता का हितैषी पेश करने का प्रयास करते हैं वहीं दूसरी तरफ खुद ही केक खिलाकर उन लोगों का मुंह भी मीठा करवाते हैं, क्या यह पार्टी के लिए अनुशासनहीनता नहीं है, इस पर पब्बी ने कहा कि केडी भंडारी दो बार पार्टी से विधायक रह चुके हैं, उन्हें गरिमा बनाए रखनी चाहिए थी लेकिन उन्होंने ना तो गरिमा का ख्याल किया और ना ही उनके इस कदम से पार्टी की छवि को होने वाले नुकसान के बारे में सोचा। उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए था| उन्होंने बिल्कुल गलत किया है मैं नहीं समझता कि उनके इस कदम से पार्टी कार्यकर्ताओं में या शहर वासियों में कोई अच्छा संदेश जाएगा|

बता दें कि मेयर जगदीश राजा केडी भंडारी के धुर विरोधी पूर्व मंत्री अवतार हेनरी सबसे नजदीकी सिपहसालारों में से एक हैं। जब अवतार हेनरी को विधायक की टिकट नहीं दी जा रही थी तो विरोध करने वालों में जगदीश राजा सबसे आगे थे|

बहरहाल, भंडारी के इस कदम के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि कोई ना कोई ऐसी बड़ी वजह जरूर है जिसके चलते वह राजा के दरबार में हाजिरी लगाने को मजबूर हुए| सूत्र बताते हैं कि शीतला माता मंदिर की कुछ अवैध दुकानों के मसले पर नगर निगम की ओर से केडी भंडारी व उनकी पत्नी पर एफआईआर दर्ज कराने की तैयारी नगर निगम की ओर से की जा रही थी जिसके चलते भंडारी राजा के दरबार में हाजिरी लगाने को मजबूर हुए हैं| कारण चाहे कोई भी हो लेकिन भंडारी के इस कदम से न सिर्फ उनकी बल्कि पूरी भाजपा की शहर में थू थू होने लगी है| यही वजह है कि भाजपा का हर आला नेता भंडारी के इस कदम से खुद को अलग-थलग करने में जुटा हुआ है| फिलहाल देखना दिलचस्प होगा कि क्या पार्टी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए केडी भंडारी से जवाब तलब करती है अथवा कार्यकर्ताओं के आक्रोश का सामना करती है|

इस संबंध में पूर्व विधायक केडी भंडारी ने सभी आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि वह नगर निगम के कमिश्नर से चंदन नगर अंडरब्रिज के मामले पर अपने पार्षदों के साथ मिलने और ज्ञापन देने गए थे| वहां उन्हें किसी ने बताया कि आज मेयर साहब का जन्मदिन है इसलिए वह मेरे को विश करने चले गए| उन्होंने कहा कि हमारी मेयर से दोस्ती है, हमारी शहरदारी है तो क्या उनको विश करना नहीं बनता है? मेयर को विश करने का मतलब यह नहीं है कि हम इलेक्शन में उनका विरोध नहीं करेंगे|

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *