पंजाब

हरविंदर सिंह सर्वसम्मति से बने यूनाइटेड फार्मासिस्ट एलायंस के प्रधान

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
क्वालिफाइड फार्मासिस्टों के नए संगठन यूनाइटेड फार्मासिस्ट एलायंस का आज गठन किया गया| इसमें सर्वसम्मति से हरविंदर सिंह को प्रधान चुना गया|
संस्था के प्रधान हरविंदर सिंह ने बताया कि आज सर्किट हाउस में दोपहर 2:00 बजे संगठन की एक बैठक का आयोजन किया गया| इसमें पंजाब स्टेट काउंसिल से मान्यता प्राप्त क्वालिफाइड फार्मासिस्टों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया| बैठक में रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट की समाज एवं व्यापार में उच्च विश्वसनीय पहचान एवं गरिमा बनाने संबंधित उपायों पर चर्चा की गई| उल्लेखनीय है कि केवल रजिस्टर्ड फार्मासिस्ट ही दवाइयों और उनके लिए बनाई गई अन्य मंजूरशुदा इकाइयों में कार्य करने का अधिकार रखते हैं| क्योंकि केवल वही दवाइयों और अन्य संबंधित विषयों पर सभी प्रकार की जानकारियां रखते हैं| यदि समाज में दवाइयों के नशे के रूप में दुरुपयोग पर लगाम लगानी है तो सिर्फ क्वालिफाइड फार्मासिस्टों के सहयोग से ही इस कुरीति से छुटकारा पाया जा सकता है|

आज इस क्षेत्र में ज्यादातर ऐसे लोग काम कर रहे हैं जो पढ़े लिखे तो हैं लेकिन क्वालिफाइड फार्मासिस्ट नहीं है| कुछ ऐसे लोग भी दवाओं की हैंडलिंग कर रहे हैं जो क्वालिफाइड फार्मासिस्ट नहीं है| ऐसे लोग बिना डॉक्टर की सलाह के ही ऐसी दवाइयां लोगों को उपलब्ध करा रहे हैं जो कि नशे के रूप में प्रयोग में लाई जा रही हैं| इससे समाज को तो बहुत बड़ा नुकसान हो ही रहा है साथ ही क्वालिफाइड फार्मासिस्टों की छवि भी धूमिल हो रही है| हरविंदर सिंह ने बताया कि इस बैठक का उद्देश्य सरकार द्वारा बनाई गई नीतियों और नियमों की पालना करवाना है| साथ ही एक ऐसा प्लेटफॉर्म बनाना भी है जो क्वालिफाइड फार्मासिस्टों की समस्याओं को दूर कर समाज में उनकी छवि को धूमिल होने से बचाने में सक्षम हो|

इस मौके पर सुरेंद्र कुमार और अन्य ने भी कई महत्वपूर्ण जानकारियों पर प्रकाश डाला| इस बैठक में ऑफिस बियरर, वर्किंग कमेटी, सलाहकार समिति और कार्यकारी समिति के पदाधिकारियों को भी पदभार दिए गए| बैठक में एडवोकेट सुतीक्ष्ण समरोल को लीगल एडवाइजर नियुक्त किया गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *