नीरज सिसौदिया, जालंधर
दलितों और गरीबों के अधिकारों की लड़ाई लड़ने वाले श्रमिकों और दलितों के नेता चंदन ग्रेवाल ने शिरोमणि अकाली दल का दामन थाम लिया है. उन्हें पार्टी में शामिल कराने खुद सुखबीर सिंह बादल उनके घर पहुंचे. चंदन ग्रेवाल के इस फैसले से कांग्रेस को जालंधर लोकसभा सीट पर काफी नुकसान उठाना पड़ सकता है.
बता दें कि कुछ दिनों पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह ने चंदन ग्रेवाल से मुलाकात की थी. इसके बाद कांग्रेस की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा गया था कि चंदन ने कांग्रेस पार्टी ज्वाइन कर ली है लेकिन चंदन ने इससे साफ इनकार कर दिया था. बता दें कि पहले चंदन ग्रेवाल आम आदमी पार्टी में थे और उन्होंने करतारपुर सीट से विधानसभा चुनाव भी लड़ा था लेकिन हार गये थे.
अब उनके अकाली दल में शामिल होने पर गठबंधन के उम्मीदवार चरणजीत अटवाल को काफी लाभ होगा और कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी संतोख सिंह की मुश्किलें बढ़ेंगी. चंदन दलितों के बीच खासी पैठ रखते हैं और उनके पास समर्थकों की एक बड़ी तादाद है.

दलितों के नेता चंदन ग्रेवाल अकाली दल में शामिल, खुद सुखबीर बादल आए पार्टी ज्वाइन कराने, चौधरी की मुश्किलें बढ़ीं




