पंजाब

निजी स्वार्थों के कारण भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव को फांसी दिलवाने वाले को कभी देश का युवा माफ नहीं करेगा : किशनलाल शर्मा

Share now

जालंधर : किशनपुरा में जन जागृति मंच की ओर से 23 मार्च को शहीद ए आजम भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव के बलिदान दिवस के उपलक्ष में एक विशाल कार्यक्रम करवाया जा रहा है जिसके लिए एक विशाल बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जन जागृति मंच के प्रधान परमजीत सिंह ने की बैठक का शुभारंभ देश भक्ति का गीत गाकर किया गया. इस अवसर पर मुख्य वक्ता आर एस एस के जितेंद्र पंजाब प्रांत धर्म जागरण प्रमुख ने नौजवानों को संबोधित करते हुए कहा कि पंजाब की धरती क्रांतिकारी वीरो की धरती है और अनेकों क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान देकर भारत देश को आजाद करवाया है भारत वह भी भूमि है जहां धर्म की रक्षा के लिए बलिदान देने वालों में छोटे-छोटे बच्चे भी पीछे नहीं रहे और कहा कि आज समय की जरूरत है की युवा पीढ़ी को देश की रक्षा के लिए आगे आना होगा.

https://youtu.be/RZyTvACBEHs

इस अवसर पर जन जागृति मंच के चेयरमैन किशन लाल शर्मा ने कहा कि निजी स्वार्थों के कारण भगत सिंह राजगुरु सुखदेव को फांसी दिलवाने वाले को कभी देश का युवा माफ नहीं करेगा और कहा कि इन क्रांतिकारी वीरो को कुछ गद्दार नेताओं ने फांसी पर इसलिए चढ़ाया था क्योंकि देश की आजादी के बाद कहीं इनको देश प्रधानमंत्री के रूप में ना देख ले इसलिए आज शहीदों को श्रद्धांजलि यही है समाज में फैली सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए हमें ऐसे राष्ट्र भक्तों के पद चिन्हों पर चलना होगा इस अवसर पर धर्म जागरण जालंधर प्रमुख राजीव यादव हिंद क्रांति दल से कुणाल कोहली शिव सेना हिंद से इशांत शर्मा शिवसेना बाल ठाकरे से आशीष अरोड़ा आदि ने भी अपने अपने विचार रखे इस अवसर पर मंच के महासचिव अजमेर सिंह बादल ने बताया कि इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहीदे आज़म भगत सिंह के पोत्रै सुखविंदर सिंह सांघा होंगे अश्वनी राजेंद्र सिंह तेजा हनी दादर कमल ग्रोवर सुंदर सिंह संजय पाराशर गुरुदेव सिंह देवी राकेश शर्मा नरेश शर्मा दिनेश धर्म सिंह जरनैल सिंह मनदीप सिंह बलदेव सिंह हरविंदर जॉनी कुलदीप तिवारी मलकीत सिंह हरीश मुरघई दिलीप मुरघई रमेश सोनी संदीप तोमर विमल शर्मा केशव शर्मा पुरुषोत्तम चंद शर्मा शिव शंकर यादव विकास शर्मा विकी आदि भारी संख्या में युवा उपस्थित थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *