पंजाब

सांसें हो रही कम, आओ पेड़ लगाऐं हम

Share now

जालंधर : यूनाईटेड फार्मेसिस्ट एलांइस सोसाईटी ने सोसाईटी के चेयरमैन और लाला लाजपतराय इंस्टीटयूट आफ फार्मेसी के प्रिंसिपल एसपीएस खुराना के दिशा निर्देर्शों पर हरियावल पंजाब मुहिम के अतंर्गत प्रधान हरविंदर कमल की अध्यक्षता में श्री गुरू रविदास सींनीयर सैकेंडरी स्कूल किशनपुरा में जा कर पौधारोपण कर के स्टूडेंटस को पर्यावरण संरक्षण के लाभ का सदेंश दिया। नगर निगम के असिस्टेंट हैल़्थ अफसर डाक्टर राज कमल जी ने बहुमूल्य जानकारीयां सांझा की। पीएमआईडीसी (Punjab Municipal infrastructure development) अफसर सुमन जुगल ने वाटर हारवेस्टिंग सिस्टम और सैगरीगेशन सिस्टम तथा अन्य जानकारीयां दीं।स्कूल के प्रिंसिपल फ़रमेयशी लाल ने भी इस अवसर पर स्कूल के अध्यापकों और सोसाईटी के मैंबरों के साथ मिल कर पौधे लगाऐ।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *