हरियाणा

पॉलीथिन व अतिक्रमण से व्यपारी दिलाएंगे निजात

Share now

सोहना, संजय राघव
शहर को स्वच्छ बनाने व स्वच्छता अभियान को चार चांद लगाने के लिए सोहना के व्यापारी अब एकजुट होना शुरू हो गए lसोहना के व्यापारियों ने कस्बे में हो रहे जगह-जगह अतिक्रमण व लगातार बढ़ रही पॉलिथिंन के इस्तेमाल पर रोक लगाने के लिए कमर कस ली है l इसके लिए व्यापार मंडल संघ व आरडब्ल्यूए की एक बैठक में निर्णय लिया है कि इन मामलों को लेकर वह स्वयं दुकानों पर जा जाकर शहर को स्वच्छ व पॉलिथीन मुक्त बनाने में जागरूक करेंगे वही शहर को व्यापारियों को सुरक्षा दिलाने के लिए जगह-जगह सीसीटीवी कैमरों की व्यवस्था करवाएंगे lव्यापार मंडल संघ ने इस मामले को लेकर कस्बे की अग्रवाल धर्मशाला में एक बैठक का आयोजन किया.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाए जा रहे स्वच्छता अभियान में अब सोहना के व्यापारी भी आगे आने लगे हैं lव्यापारियों ने कस्बे को अतिक्रमण व पॉलिथीन से मुक्त कराने के लिए एक ठोस फैसला किया है l व्यपार मंडल प्रधान मनोज बजरंगी ने बताया कि बैठक में व्यापारियों ने निर्णय लिया कि सरकार के साथ हम नागरिकों का भी अपने शहर को स्वच्छ व अच्छा बनाने के लिए एवं फर्ज बनता हैl जिसको लेकर लेकर अब दुकानदार इस मुहिम में एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाएंगे l
बैठक में आरडब्ल्यूए के अध्यक एडवोकेट धर्म चौधरी ने बताया कि इस मुहिम में व्यापार मंडल संघ कस्बे के जगह जगह पर सीसीटीवी कैमरे लगवाएगा ताकि व्यापारियों को सुरक्षा में हो सके lवही शहर में जो भी रेहडी लगी हुई है उनको लेकर भी कार्रवाई की जाएगी
इस मौके पर सुभाष बंसल,रवि सिंगला, पूर्व पार्षद हरीश नंदा, पप्पू पठान,टेक चंद बंसल,महेश आर्य, आदि मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *