जालंधर : शहर के नामी समाजसेवक जगदेव जग्गू के निधन से पूरा शहर शोकाकुल है. उनकी रस्म क्रिया रविवार 15 सितंबर को एसडी कॉलेज रोड स्थित सत्यनारायण मंदिर में रखी गई है. रस्म क्रिया का समय दोपहर एक से दो बजे के बीच रखा गया है. न्याय मोर्चा पंजाब के प्रधान रंजीत सिंह मंगा ओबरॉय, यूथ प्रधान पुनीत शर्मा पुन्नू, महासचिव राजू पहलवान और सचिव यूसफ कल्याण ने अश्रुपूर्ण नेत्रों से उनकी रस्म क्रिया में पहुंचकर दिवंगत आत्मा को भावभीनी श्रद्धांजलि देने की अपील की है.

समाजसेवक जगदेव जग्गू की रस्म क्रिया 15 को सत्यनारायण मंदिर में




