हरियाणा

Haryana election : 90 सीटों के लिए मतदान शुरू, योगेश्वर, शैलजा समेत दिग्गजों ने डाला वोट

Share now

चंडीगढ़, ब्यूरो

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर मतदान आज सुबह शुरू हो गया| कुछ जगहों पर इन मतदान देवी से शुरू होने की खबरें सामने आई हैं| Haryana election को लेकर काफी जोर शोर से सभी दलों ने तैयारी की थी.

वहीं कई जगहों पर पार्टी के बड़े नेता सुबह-सुबह ही मतदान बूथ पर जाकर वोट डालते नजर आए| खबरों के मुताबिक फरीदाबाद में आधा घंटा देरी से वोटिंग शुरू हुई| भारतीय जनता पार्टी के सोनीपत से प्रत्याशी योगेश्वर दत्त ने सुबह ही अपना वोट डाला| रेसलर योगेश्वर दत्त के अलावा इस बार भारतीय जनता पार्टी ने दादरी से महिला रेसलर बबिता फोगाट को भी मैदान में उतारा है|

योगेश्वर दत्त जहां कांग्रेस के कृष्ण हुड्डा के खिलाफ मैदान में हैं तो वही बबीता फोगाट के सामने कांग्रेस के नृपेंद्र सिंह और जननायक जनता पार्टी के सतपाल सागवान चुनौती दे रहे हैं| उधर, हिसार से खबर है कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कुमारी शैलजा ने भी यशोदा पब्लिक स्कूल में बने बूथ में मतदान कर दिया है| मनोहर लाल खट्टर के नेतृत्व में भाजपा यहां 75 सीीटेंजीतने का सपना देख रही है जबकि इनेलो से टूटकर बनी जजपा भी अपना वजूद तलाश करने में जुटी हुई है.

अब देखना यह होगा कि जनता किसे कितनी तवज्जो देती है. खासकर कांग्रेस को जो हरियाणा चुनाव से बेहद उम्मीदें लगाकर बैठी हुई है. कांग्रेस का सियासी भविष्य भी यही चुनाव तय करेंगे. बता दें कि हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 24 अक्टूबर को होगी| Haryana election के नतीजे कांग्रेस और भाजपा दोनों दलों के लिए बेहद महत्वपूर्ण होंगे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *