हरियाणा

कुरूक्षेत्र पैनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र में ‘अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस’ का आयोजन

Share now

कुरुक्षेत्र, ओहरी

कुरूक्षेत्र पैनोरमा एवं विज्ञान केन्द्र में ‘अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केन्द्र में डॉ. महासिंह पूनिया, क्यूरेटर,धरोहर म्यूजियम, कुरूक्षेत्र विश्वविद्यालय, कुरूक्षेत्र मुख्य अतिथी थे। डा. पूनिया ने इस अवसर पर ‘संग्रहालय एवं सांस्कृतिक परिदृश्य’ विषय पर एक लोकप्रिय विज्ञान व्याख्यान प्रस्तुत किया, जिसमें डॉ. पूनिया ने संग्रहालयों एवं प्राचीन धरोहरों की उपयोगिता पर बल दिया। उन्होनें बताया कि संग्रहालय बदलते सामाजिक परिवेश में जनमानस को शिक्षित क र समाज संस्कृति एवं विज्ञान के बीच सामंजस्य स्थापित करते हैं। केन्द्र के परियोजना समायोजक श्री के एस नेहरू ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय परिषद् के आह्वान पर वर्ष 1977 से अन्तर्राष्ट्रीय संग्रहालय दिवस मनाया जा रहा हैं। संग्रहालयों के सामने आज प्राचीन धरोहर एवं संस्कृति को नवीनता के साथ प्रस्तुत करने की चुनौती है। उन्होनें बताया कि संग्रहालय समपोषित उन्नति का मार्ग प्रशस्त करते हंै तथा संस्कृति संवर्धन एवं संरक्षण कर जनमानस को लाभांवित करते हैं। केन्द्र के शिक्षा अधिकारी श्री जितेन्द्र कुमार दास ने बताया कि आज केन्द्र में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमेंं प्रथम पुरस्कार अग्रसैन पब्लिक स्कूल, कुरूक्षेत्र की आस्था सिंघल ने जीता, द्वितीय पुरस्कार अग्रसैन पब्लिक स्कुल, कुरूक्षेत्र की तनिषा वर्मा ने जीता, तृतीय पुरस्कार गुरू हरकृष्ण पब्लिक स्कूल, करनाल की करिशमा ने जीता, इनके अतिरिक्त डी ए वी पब्लिक स्कूल, कुरूक्षेत्र की सारा एवं स्प्रींगडल पब्लिक स्कूल, ईस्माइलाबाद की तान्य शर्मा ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *