हरियाणा

सांसद सैनी घोल रहा जात-पात का जहर : बलहारा

Share now

नरेश गर्ग, लाडवा

अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति के राष्ट्रीय महासचिव व हरियाणा प्रभारी अशोक बलहारा एडवोकेट ने कड़े शब्दों में कहा कि सांसद राजकुमार सैनी भाजपा का एक एजन्ट है, जो प्रदेश में जात-पात का जहर घोलने का काम कर रहा है।

https://youtu.be/mUg6gkzSh-k
मुख्यातिथि अशोक बलहारा एडवोकेट अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति एवं जाट सेवा संघ के तत्वाधान में एक निजी पैलेस में आयोजित किये गए 36 बिरादरी भाईचारा सम्मेलन में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि यह भाईचारे का सम्मेलन 30 जून से 12 अगस्त तक पूरे प्रदेश में जिला स्तर पर आयोजित किये जा रहे हैं। ताकि भाजपा द्वारा अपनी नाकामियों से लोगों का ध्यान हटाकर आपस के जात-पात तथा 35-36 बिरादरी की बातों में उलझा दिया जाएं। उन्होंने कहा कि आज आप सब देख रहे हैं कि इस सम्मेलन में सभी 36 बिरादरी के लोग शामिल है और बड़े ही सौहार्द पूर्ण माहौल में बैठे है। उन्होंने कहा कि यह सम्मेलन में 30 जून से महेन्द्रगढ़ से शुरू होकर और 12 अगस्त को रोहतक में सम्पन्न होंगे जो जिला स्तर पर आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने सरकार के समक्ष अपनी तीन प्रमुख मांगो को रखते हुए कहा कि जाट आरक्षण के दौरान पकड़े गए युवाओं को बिना शर्त छोड़ा जाएं, उनकी आरक्षण की मांग पूरी जाएं और उनपर बनाएं गए झूठे मुकदमें वापिस लिये जाएं। उन्होंने बिना किसी का नाम लिये कहा कि आज तक जिस भी नेता ने जो भी पार्टी अलग बनाई है उसका अस्तित्व ही समाप्त हो गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जो भी पार्टी राजकुमार सैनी बनाएगा, उसके पीछे भी भाजपा की ही साजिश होगी और वह ही उसे पीछे से सहयोग देगी। उन्होंने कहा कि भाजपा का मकसद है कि जो लोग पार्टी से खफा है वह लोग राजकुमार सैनी की पार्टी में चले जाएंगे ताकि इनैलो या कांग्रेस उनका लाभ न उठा सकें। उन्होंने यह भी चेतावनी देते हुए कहा कि वह 16 अगस्त से प्रदेश के सभी भाजपा सांसदो, मंत्रियो व विधायकों का बहिष्कार करेंगे। उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि उनका संगठन गैर राजनैतिक है। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि उनका सभी बिरादरियों से भाईचारा था, है और रहेगा और इस भाईचारे को कोई तौड़ नहीं सकता। इसके अलावा अलग-अलग जाति व बिरादरियों के लोगों ने भी सम्मेलन को संबोधित किया। इस अवसर पर बलवान कोटड़ा प्रदेशाध्यक्ष, प्रताप दहिया, सुरेन्द्र मलिक, बाबू राम गुप्ता, जिलाध्यक्ष बलदेव राठी, आशीष फौजदार, स्वीटी भुल्लर, रामपाल पंचाल, नपा उपप्रधान अनिल माटा, राजू खुराना, कुलदीप नारंग, प्रीतपाल धनौरा, साहब सिंह, मिया सिंह, रामपाल चहल, मनजीत पपनेजा, तरसेम बकाली, हरप्रीत सिंह चीमा, प्रेम सिंह, ज्ञान नांदल, जस्सी बरोट, बबला श्योराण, सुरजीत सैनी, नरेश गोस्वामी, सुनील तौमर, सतपाल, कमलेश चौधरी सहित अनेकों गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *