पंजाब

टिकट चेकिंग स्टाफ दीपक नेगी ने बचाई गर्भवती की जान, रेलवे करेगा सम्मानित

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर 

आज गाड़ी संख्या-सचखंड एक्सप्रेस (अमृतसर-हुजुर साहिब नांदेड) में श्रीमती गीता नाम की एक गर्भवती महिला यात्री कोच संख्या S-9 में लुधियाना से झाँसी के लिए यात्रा कर रही थी | उस महिला को यात्रा के दौरान प्रसव पीड़ा होने लगा | इस मामले की सूचना ट्रेन में ड्यूटी कर रहे टिकट चेकिंग स्टाफ दीपक नेगी, मुख्यालय-अमृतसर द्वारा कमर्शियल कण्ट्रोल, फिरोजपुर तथा कमर्शियल कण्ट्रोल, अम्बाला को अविलम्ब दी गई | टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा समय पर सूचना देने से अंबाला कैंट स्टेशन पर डॉक्टर के साथ मेडिकल टीम ने महिला यात्री से मुलाकात की । मेडिकल टीम द्वारा अंबाला कैंट स्टेशन पर महिला यात्री को मेडिकल जाँच के लिए उतार लिया गया । टिकट चेकिंग स्टाफ द्वारा त्वरित और समय पर कार्रवाई करने से महिला यात्री को समय से मेडिकल सहायता मिली | वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री चेतन तनेजा ने इस सराहनीय कार्य के लिए दीपक नेगी को पुरूस्कार देने की घोषणा की है |

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *