देहरादून, एजेंसी
द्वाराहाट की रहने वाली एक महिला ने भारतीय जनता पार्टी के विधायक पर दो साल से यौन शोषण करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है. महिला का कहना है कि द्वाराहाट का भाजपा विधायक महेश नेगी के साथ पिछले काफी समय से उसके अवैध संबंध थे. महिला का पति सेना में तैनात है. महिला का कहना है कि विधायक से उसे एक बेटी भी है. लेकिन विधायक उस बेटी को अपनाने से इंकार कर रहा है. जब उसने बेटी का हक मांगा तो विधायक की पत्नी ने उसके खिलाफ ब्लैकमेल करने का मुकदमा दर्ज करा दिया. महिला ने एक वीडियो में कहा कि वह फिलहाल देहरादून में रह रही है. महिला का कहना है कि वह कोर्ट के माध्यम से विधायक का डीएनए टेस्ट कराना चाहती है. अगर विधायक का डीएनए उसकी बच्ची से मैच करता है तो वह बच्ची को उसका हक दिलाकर ही रहेगी. महिला समेत चार लोगों के खिलाफ देहरादून के नेहरू कॉलोनी थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है. वहीं विधायक ने मामले में सफाई देते हुए कहा कि महिला उसे ब्लैकमेल कर रही है. पांच करोड़ रुपए की मांग कर रही है.

दो साल से मेरा यौन शोषण कर रहा है भाजपा विधायक, बेटी भी पैदा की, डीएनए टेस्ट नहीं करवा रहा, दे रहा धमकी, पढ़ें फौजी की पत्नी की आपबीती




