एजेंसी, लखनऊ
कोरोना का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. भाजपा विधायक के बाद अब उनकी पत्नी की भी कोरोना से मौत हो गई. उन्होंने रविवार को एक निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया.
बता दें कि कुछ दिन पहले लखनऊ पश्चिमी से भाजपा विधायक सुरेश श्रीवास्तव, उनकी पत्नी मालती श्रीवास्तव और बेटा सौरभ श्रीवास्तव कोरोना संक्रमित पाए गए थे. जिसमें विधायक सुरेश श्रीवास्तव का दो दिन पहले ही निधन हो गया था. रविवार को उनकी पत्नी मालती ने गोमती नगर के सेंट जोसेफ अस्पताल में दम तोड़ दिया. वहीं उनके बेटे सौरभ का इलाज पीजीआई में चल रहा है जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है.
विधायक व उनकी पत्नी के निधन पर मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ, केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा के संगठन मंत्री सुनील बंसल आदि ने गहरा दुख व्यक्त किया है.

भाजपा विधायक की पत्नी की कोरोना से मौत, बेटा गंभीर




