एजेंसी, लखनऊ
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और यूपी के पूर्व मंत्री आजम खां की हालत गंभीर हो गई है. उन्हें फुल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है. बता दें कि उन्हें कुछ दिन पूर्व ही सीतापुर जेल से लखनऊ शिफ्ट किया गया था. वह कोरोना संक्रमित पाए गए थे. उसके बाद से उनकी हालत में सुधार नहीं हो पाया है.
बता दें कि मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया कि आजम खां के फेफड़ों में फाइब्रोसिस और कैविटी पाए जाने के बाद उनका इससे संबंधित इलाज शुरू कर दिया गया। उनकी स्थिति गंभीर है। इस समय उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है।
उन्होंने बताया कि आजम खां को डॉक्टरों की सघन निगरानी में रखा गया है। मेदांता लखनऊ की क्रिटिकल केयर एक्सपर्ट टीम उनके बेहतर इलाज के लिए लगातार कोशिश कर रही है।
दरअसल, कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद आजम खां व उनके बेटे अब्दुल्ला को एक साथ अस्पताल में भर्ती करवाया गया था।

सपा नेता व पूर्व मंत्री आजम खां की हालत गंभीर, फुल ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया




