नीरज सिसौदिया, बरेली
कोरोना काल में सेवा के क्षेत्र में अहम योगदान देने वाले भाजपा पार्षद और बरेली विकास प्राधिकरण के सदस्य सतीश चंद्र सक्सेना कातिब उर्फ मम्मा और सुरेश गुप्ता ने गुरुवार को राजेंद्र नगर स्थित बांके बिहारी मंदिर में भोजन वितरण किया.
बता दें कि कोरोना महामारी के चलते लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में सुरेश गुप्ता ने आज बांके बिहारी मंदिर में खुद पूड़ियां बनाईं और साथियों के सहयोग से पूड़ी सब्जी का वितरण किया गया. इस मौके पर स्थानीय भाजपा पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना कातिब उर्फ मम्मा ने विशेष सहयोग किया. सभी को भोजन वितरण किया. इस दौरान साफ सफाई और कोरोना गाइडलाइंस का पूरी तरह से पालन किया गया.
इसके अलावा मम्मा की ओर से अपने कार्यालय पर वैक्सीनेशन कैंप का भी आयोजन किया जा रहा है जिसमें रोजाना दर्जनों लोग कोरोना वैक्सीन लगवाने आ रहे हैं.

बांके बिहारी मंदिर में किया भोजन वितरण, पार्षद मम्मा और सुरेश गुप्ता ने खुद बनाई पूड़ी




