यूपी

नगर निगम कार्यकारिणी चुनाव : सारे दिग्गज दरकिनार, पार्षद गुल बशर होंगे सपा के अधिकृत प्रत्याशी, जानिये किस-किस ने की थी दावेदारी?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
बरेली नगर निगम के बृहस्पतिवार को होने वाले कार्यकारिणी चुनाव में सपा ने वार्ड -73 बिधौलिया से पार्षद गुल बशर अंसारी को अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।
इस विषय में अधिक जानकारी देते हुए सपा महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी ने बताया हम लोगों ने सपा पार्षद दल की बैठक बुलाकर अपने सभी पार्षदगणों के इस विषय में राय मशविरा कर व लोकतान्त्रिक व्यवस्था के तहत कार्यकारिणी चुनाव लड़ने के पार्षद गणों से आवेदन मांगे थे जिसमें मो. आरिफ कुरैशी, अब्दुल कयूम मुन्ना, शमीम अहमद, मो. शाकिर, इकबाल बिल्डर, रईस मियां अब्बासी तथा गुल बशर अंसारी ने चुनाव लड़ने की इच्छा व्यक्त की थी। साथ ही साथ सभी पार्षदों ने पार्टी के निर्णय के साथ रहने की हामी भरी थी, जिस पर एकराय बनाने व पार्टी से अधिकृत प्रत्याशी बनाने हेतु सभी पार्षदों से जिलाध्यक्ष शिवचरन कश्यप व महानगर अध्यक्ष शमीम खाँ सुल्तानी ने बंद कमरे में एक – एक कर वार्ता कर व प्रत्याशी चयन हेतु एक नाम पर चर्चा कर सभी की राय के अनुसार जिस पार्षद के पक्ष में ज्यादा पार्षदों ने अपनी हामी भरी उसी को अधिकृत प्रत्याशी बनाया है।
गुलबशर अंसारी जोकि वार्ड नंबर 73 बिधौलिया के पार्षद हैं को पार्टी ने प्रत्याशी बनाया है।
कार्यकरिणी में अभी सपा के दो पार्षद सलीम पटवारी व उमान रजा हैं जिनमें से सलीम पटवारी का कार्यकाल नगर निगम कार्यकारिणी से आज समाप्त हो जाएगा।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *