यूपी

थमने लगा करोना का कहर, शुक्रवार को बाजार खोलने की इजाजत दीजिए डीएम साहब

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
प्रदेश में कोरोना का कहर कम होने लगा है पिछले लगभग 3 महीने से लॉकडाउन के कारण कारोबार पूरी तरह से चौपट हो चुके हैं. ऐसे में व्यापारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. कई व्यापारियों के समक्ष लोन की किस्त अदा करने का भी संकट है ऐसे में दुकानदारी नहीं होगी तो वह लोन किस प्रकार अदा करेंगे. प्रदेश के कई जिलों में तो राहत दे दी गई है लेकिन बरेली में अभी तक राहत नहीं दी गई है क्योंकि यहां पर कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 600 से अधिक है इसलिए यहां फिलहाल राहत नहीं दी जा रही. गुरुवार को आई रिपोर्ट के मुताबिक बरेली में अभी 772 सकरी मामले हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शुक्रवार को यह आंकड़ा 600 से नीचे आ जाएगा. कोरोना की धीमी गति को देखते हुए राष्ट्र जागरण उद्योग व्यापार मंडल के अध्यक्ष विशाल मेहरोत्रा ने जिलाधिकारी को एक ट्वीट कर मांग की है कि शुक्रवार से बाजार में दुकानें खोलने की इजाजत दी जाए जिससे व्यापारी अपनी दुकानें खोलकर साफ-सफाई कर सकें ताकि व्यापारिक गतिविधियां शुरू की जा सकें. विशाल मेहरोत्रा ने अपने ट्वीट में लिखा है कि महोदय आप के निर्देशन में बरेली कोरोना से तेजी से रिकवर कर रहा है. फिलहाल 772 एक्टिव केस हैं. उम्मीद है कि आज यह केस 600 से कम हो जाएंगे अतः कल शुक्रवार को बाजार खोलने का आदेश दें जिससे व्यापारी अपनी दुकान खोल कर साफ-सफाई कर सके और व्यापारिक गतिविधियां पहले की तरह पटरी पर आ सकें.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *