यूपी

पुलिस वालों को दे रहे थे पेशाब पिलाने की धमकी, पूर्व विधायक सहित दो दर्जन से अधिक पर एफआईआर, पढ़ें क्या है पूरा मामला?

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
चुनाव ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मियों को धमकाना और पेशाब पिलाने की धमकी देना एक पूर्व विधायक को महंगा पड़ गया. पुलिस ने पूर्व विधायक और उनके दो दर्जन से भी अधिक समर्थकों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है.
जानकारी के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर विधानसभा पहुंचे फरीदपुर के पूर्व विधायक विजयपाल सिंह अब समाजवादी पार्टी में शामिल हो चुके हैं. उनकी पत्नी सुनीता सिंह ब्लॉक प्रमुख चुनाव में सपा से मैदान में उतरी थीं. शनिवार को जब चुनाव था तो पुलिस वालों ने वाहन कुछ दूरी पर ही बैरियर लगाकर रोक दिए थे. किसी भी वाहन को अंदर जाने की इजाजत नहीं थी. विजयपाल सिंह की पत्नी चुनाव हार गईं. जब विजयपाल सिंह अपनी गाड़ी अंदर ले जाने की जिद करने लगे. इस पर पुलिस कर्मियों ने उन्हें नहीं जाने दिया तो नेता जी भड़क गए और पुलिसकर्मियों से ही बदतमीजी पर उतारू हो गए. उनके साथ समाजवादी पार्टी बरेली के महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पार्षद शमीम अहमद सहित अन्य नेता भी थे. इसी दौरान किसी ने नेता जी का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो में नेताजी पुलिसकर्मियों से स्पष्ट रूप से कहते दिखाई दे रहे हैं कि जब हमारी सरकार थी तो तुम लोगों को पेशाब पिलाया करते थे, फिर से सरकार आने दो तब बताएंगे. विजयपाल सिंह द्वारा की गई इस अभद्रता पर एसएसपी ने कड़ा संज्ञान लेते हुए कार्रवाई के आदेश दिए. इसके बाद फरीदपुर थाने में विजयपाल सिंह और उनके लगभग दो दर्जन से भी अधिक समर्थकों पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *