यूपी

नहीं रहे वरिष्ठ भाजपा नेता और भोजीपुरा के पूर्व विधायक कुंवर सुभाष पटेल, सादगी के लिए जाने जाते थे

Share now

नीरज सिसौदिया, बरेली
वरिष्ठ भाजपा नेता और बरेली जिले की भोजीपुरा विधानसभा सीट से पूर्व विधायक कुंवर सुभाष पटेल का सोमवार को निधन हो गया। वह 76 वर्ष के थे और लंबे समय से उम्र संबंधी बीमारियों से ग्रसित थे। सुभाष पटेल अपनी सादगी और उदार व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे। वर्ष 1995 में वह बरेली के नगर प्रमुख भी रहे।
उनकी पुत्रवधू और बरेली जिला पंचायत अध्यक्ष रश्मि पटेल ने सोमवार सुबह एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से उनके निधन का समाचार सुभाष पटेल के समर्थकों के साथ साझा किया। उन्होंने लिखा, ‘हमारे पिता कुंवर सुभाष पटेल जी का स्वर्गवास आज सुबह प्रात: पांच बजे हो गया। उनकी अंत्येष्टि आज अपराह्न तीन बजे सिटी श्मशान भूमि में की जाएगी।’ सुभाष पटेल के निधन की खबर सुनते ही पूरे बरेली जिले में शोक की लहर दौड़ गई। पक्ष और विपक्ष के नेता और कुंवर सुभाष पटेल के समर्थक उनके अंतिम दर्शन के लिए उमड़ पड़े। बरेली कैंट के विधायक संजीव अग्रवाल, वन राज्य मंत्री अरुण कुमार, वरिष्ठ भाजपा नेता और पार्षद सतीश चंद्र सक्सेना कातिब उर्फ मम्मा, पूर्व उपसभापति अतुल कपूर, सपा नेता और मैक्स लाइफ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल एवं फहमी आईवीएफ सेंटर के डायरेक्टर डॉ. अनीस बेग सहित कई लोगों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। कुँवर सुभाष पटेल के पुत्र प्रशांत पटेल भी सक्रिय राजनीति में अपने पिता के आदर्शों को आगे बढ़ा रहे हैं।
सतीश कातिब मम्मा ने सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए लिखा, ‘हम सबके मार्गदर्शक परम आदरणीय श्रीकुंवर सुभाष पटेल जी पूर्व महापौर, पूर्व विधायक जी के आकस्मिक निधन पर हम उनको अश्रु पूर्ण श्रद्धांजलि देते हैं और प्रभु से प्रार्थना करती है कि दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान दें और दुखित परिवार को यह असहनीय दुख सहने की क्षमता प्रदान करें। ओम शांति शांति शांति।’
बता दें कि सुभाष पटेल ने राम मंदिर आंदोलन में भी सक्रिय भूमिका निभाई थी। एक बार जब वह अयोध्या कार सेवा के लिए जा रहे थे तो उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी। इस भीषण हादसे में उनकी जान बच गई थी। तब उन्होंने ठाना था कि जब अयोध्या में राम मंदिर बनेगा तो वह अपने पैतृक मंदिर में श्रीराम की मूर्ति स्थापित करवाएंगे। संयोग से इसी वर्ष उनका राम मंदिर का सपना पूरा हो गया और अयोध्या में एक भव्य मंदिर बनकर तैयार हो गया।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *