यूपी

थाने के अंदर प्रदर्शन करने पर सपा विधायक और 100 से ज्यादा समर्थकों के खिलाफ एफआईआर, जानिये क्या है पूरा मामला?

Share now

कानपुर। कानपुर जिले की आर्य नगर सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) के विधायक अमिताभ बाजपेयी और उनके 100 से ज्यादा समर्थकों के खिलाफ फजलगंज थाना परिसर के अंदर ‘धरना’ देने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक शनिवार को विधायक और उनके समर्थक पुलिस द्वारा पकड़े गए एक व्यक्ति की रिहाई के लिए दबाव बनाने के लिए थाने पहुंचे थे। यह प्राथमिकी कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट पर 20 नवंबर को होने वाले उपचुनाव से पहले दर्ज की गई है। इसी दिन राज्य की आठ अन्य सीटों पर भी उपचुनाव होने हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि प्राथमिकी फजलगंज थाने में तैनात पुलिस उपनिरीक्षक दीपक तिवारी की शिकायत पर दर्ज की गयी है। अधिकारी ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता की धारा 191(2) (दंगा), 221 (सार्वजनिक कार्यों के निर्वहन में लोक सेवक को स्वेच्छा से बाधा पहुंचाना), 223 (लोक सेवक द्वारा विधिपूर्वक जारी आदेश की अवज्ञा) 352 (जानबूझकर अपमान) के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। तिवारी ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उन्होंने पिछले शुक्रवार को भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170/126/135 के तहत फजलगंज के निवासी अशोक गुप्ता (56) को ऐहतियातन गिरफ्तार किया था। तिवारी ने कहा कि गुप्ता की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद बाजपेयी, वरुण जायसवाल उर्फ गोलू और उनके दर्जनों समर्थक थाने पहुंचे और गुप्ता को रिहा करने का दबाव बनाया। पुलिस अधिकारी ने प्राथमिकी में आरोप लगाया कि विधायक और अन्य लोग दबाव बनाने के इरादे से थाने के अंदर धरने पर बैठ गए, जिससे आगंतुकों को परेशानी हुई और अफरा-तफरी फैल गई।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *