नीरज सिसौदिया, बरेली
अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा संभाग द्वारा प्रदेश युवाध्यक्ष एवं सपा पार्षद दल के नेता गौरव सक्सेना के नेतृत्व में बरेली में युवाओं के रोजगार की समस्या को लेकर क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय पर “एक पेड़ माँ के नाम” के साथ “एक पेड़ बेटा बेटी के रोजगार के नाम” पर पेड़ लगाकर वृक्षारोपण किया एवं मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सहायक सेवायोजन निदेशक त्रिभुवन सिंह को सौंपकर बरेली के युवाओं को बरेली में ही बड़े उद्योग अथवा फैक्ट्रियां लगवाकर रोजगार के संसाधन उपलब्ध कराने की मांग की।
इस मौके पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश युवाध्यक्ष एवं पार्षद गौरव सक्सेना ने बताया कि देश और प्रदेश की सरकार “एक पेड़ मां के नाम अभियान” चला रही है उन्होंने बरेली जनपद के युवाओं के रोजगार की बढ़ती समस्या के ऊपर जिम्मेदारों का ध्यान केंद्रित कराने के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय पर “एक पेड़ माँ के नाम” के साथ “एक पेड़ बेटा बेटी के रोजगार के नाम” लगाकर वृक्षारोपण किया उन्होंने कहा कि बरेली जनपद देश की राजधानी दिल्ली और प्रदेश की राजधानी लखनऊ के मध्य में स्थित प्रमुख जनपद है बरेली जनपद में जहां पूर्व में एशिया की जानी-मानी रबर फैक्ट्री कई वर्ष पूर्व बंद हो चुकी है उसके साथ ही विमको फैक्ट्री, टरपेंटाईन फैक्ट्री आदि बरेली की प्रमुख फैक्ट्रियां भी बंद हो गई है और सरकारी चीनी मिल भी बंद पड़ी है जिसमें कार्य करने वाले हजारों लोग बेरोजगार हो गए।

एक तरफ फैक्ट्रियां बंद तो हो गई लेकिन रोजगार के नाम पर कोई भी बड़ा नया उद्योग अथवा फैक्ट्री नहीं लगी जबकि बरेली के युवाओं को अपनी शिक्षा पूरी करने के बाद रोजगार के लिए नोएडा, दिल्ली, बेंगलुरु जैसे बड़े शहरों, अन्य प्रदेशों, विदेशो की तरफ जाना पड़ता है जिस कारण से बड़ी संख्या में लगातार युवाओं का पलायन बरेली जनपद से हो रहा है घर के बच्चों का रोजगार के लिए शहर से बाहर जाने पर आगे चलकर उनके माता-पिता को भी वृद्धावस्था में अपना शहर छोड़कर दूसरे शहर में अपने बच्चों के पास रहने जाना पड़ता है लगातार बरेली शहर से रोजगार के कारण लोगों के पलायन कर जाने से बरेली जनपद में विकास की गति अवरुद्ध हो रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि बरेली जनपद में भारतीय जनता पार्टी के जनप्रतिनिधियों की संख्या अधिक है प्रदेश सरकार में दो-दो मंत्री भी हैं लेकिन इस समस्या के समाधान के लिए इन लोगों के द्वारा कोई भी प्रभावी कदम नहीं उठाया जा रहा है इसीलिए अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा इकाई मुख्यमंत्री जी से बरेली जनपद में युवाओं के रोजगार की समस्या के दृष्टिगत बड़े-बड़े उद्योग धंधे एवं फैक्ट्री स्थापित कराकर रोजगार का सृजन कराने की मांग की है अन्यथा बरेली के युवाओं को अपने रोजगार के लिए धरना प्रदर्शन एवं आंदोलन को बाध्य होने की बात कही।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से युवा इकाई के जिलाध्यक्ष शक्ति कुमार मंगलम, महामंत्री विभाकर सक्सेना, उपाध्यक्ष अंबुज सक्सेना, सचिव चिरंजीव आजाद, अमित सक्सेना एड., अभिषेक सक्सेना, आशीष सक्सेना, विकास सक्सेना, नितिन सक्सेना, हनी सक्सेना, आकाश सक्सेना आशु, ऋषभ सक्सेना एड., रोहित सक्सेना, शशांक सक्सेना, विपिन सक्सेना, अनिल कंचन, तरुण सक्सेना, अभिनव शील एड., सुभाष चंद्र सक्सेना, अनिल, शुभम, राजेश आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।





