नावाडीह। प्रखंड के गुंजरडीह निवासी व जाने माने पत्रकार नकुल अजनबी की मां मोहिनी देवी (75) का देहांत शनिवार की रात में हो गया।वे पिछले कई दिनों से बीमार थी। सूचना मिलते ही विधायक जगरनाथ महतो , प्रमुख पूनम देवी, विधायक प्रतिनिधि जयलाल महतो,मुखिया रीना देवी, चपरी पंचायत के मुखिया व भाजपा नेता गौरी शंकर महतो ,लोकेश्वर महतो, बासुदेव महतो लखन साव, हरेन्द्र प्रसाद सहित क्षेत्र के अनेक गणमान्य लोग पहुंचकर दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की और शोक संतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया।

पत्रकार को मातृशोक




