जालंधर| न्यू गोपाल नगर में होटल रेड पैटल के पास बन रही कांग्रेस काउंसलर कमलजीत कौर गुल्लू के पति मोहिंदर पाल सिंह गुल्लू की अवैध बिल्डिंग का निर्माण कार्य स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू के दौरे के कारण निगम ने रुकवा दिया| बता दें कि स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने आज जालंधर का दौरा कर अवैध रूप से बंद रही बिल्डिंगों का जायजा लिया और दो एसटीपी परमपाल सिंह और मोनिका आनंद एवं एमटीपी मेहरबान सिंह समेत 8 बिल्डिंग विभाग के कर्मचारियों को सस्पेंड किया| सिद्धू के दौरे को देखते हुए एसटीपी मोनिका आनंद ने लगभग 3:30 बजे ही बिल्डिंग इंस्पेक्टर नवजोत दुग्गल और पुलिस फोर्स को भेजकर कांग्रेस पार्षद गुल्लू की अवैध बिल्डिंग का निर्माण कार्य रुकवा दिया| बता दें कि इस बिल्डिंग के खिलाफ आरटीआई एक्टिविस्ट रविंद्र पाल सिंह चड्ढा ने स्थानीय निकाय मंत्री मुख्यमंत्री नगर निगम कमिश्नर बसंत गर्ग और चीफ विजिलेंस अफसर को शिकायत भेजी थी| इंडिया टाइम 24 ने इस मुद्दे को प्रमुखता से प्रकाशित किया था| साथी स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को ट्वीट कर इस बारे में जवाब मांगा था| बदले में आज इस बिल्डिंग का काम रुकवा दिया गया| बता दें कि कि बिजनेस अफसर ने भी इस बिल्डिंग को अवैध करार देते हुए इसे डी मालिश करने के आदेश नगर निगम के अधिकारियों को दिए थे लेकिन मेहरबान सिंह की कथित तौर पर मिलीभगत के चलते इस बिल्डिंग का निर्माण कार्य नहीं रुकवाया जा रहा था| आज जैसी ही मोनिका आनंद कितनी बिल्डिंग का निर्माण कार्य रुकवाया उसके कुछ ही मिनटों बाद नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड कर दिया| साथ ही MP3 मेहरबान सिंह एसटीपी मोनिका आनंद एसटीपी परमपाल सिंह समेत 8 बिल्डिंग विभाग के कर्मचारियों पर fir भी दर्ज करवाने के निर्देश दिए हैं|

निगम ने गुल्लू की अवैध बिल्डिंग का काम रुकवाया




