झारखण्ड

12वीं के टॉपर नवीन के सपनों को डीवीसी देगी परवाज 

Share now

रामचंद्र कुमार अंजाना, बोकारो थर्मल
बोकारो जिला के उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट स्थित पिपराडीह के कमललोचन शर्मा व ऊषा देवी के प्रतिभाशाली, होनहार व 12 वीं सांइस के जिला टाॅपर नवीन कुमार शर्मा का आईपीएस बनने का सपना साकार करने के लिए डीवीसी प्रबंधन ने एक कदम आगे बढ़ाया है। इससे यही लग रहा है कि नवीन के सपनों का पंख उड़ान भरने में कामयाबी हासिल मिल जायेगी। शुक्रवार को डीवीसी के डीजीएम पीके सिंह, बिनय कुमार व रमेश कुमार चिलचिलाती धूप में नवीन के घर पहुंचे और उनसें बातचीत की। डीजीएम पीके सिंह ने नवीन व उनके माता-पिता से कहा कि अब नवीन के आगे पढाई हमारी जिम्मेवारी है। नवीन का आईपीएस बनने का सपना डीवीसी परिवार मिलकर पुरा करेगी। हिन्दुस्तान में छपी खबर को संज्ञान में लेकर विधुत नगरी से 12 किमी दूर उग्रवाद प्रभावित पिपराडीह गांव पहुंचे डीवीसी के शीर्ष अधिकारियों ने कहा कि नवीन को कैसे आगे की पढा़ई करवाना है और उसे आईपीएस बनाना है, उसका प्लान बन गया है। नवीन से अधिकारियों ने कहा कि झारखंड, बिहार, बंगाल व दिल्ली के किसी भी अच्छे काॅलेज में नामांकन की प्रक्रिया कर, इसकी जानकारी हमें दें। इधर, नवीन के घर के डीवीसी के अधिकारियों की पहंुचने व भरोसा देने की बात से पुरा परिवार खुशी से पुरोफुल्लित हो गए है। मजदूर कमललोचन शर्मा व ऊषा देवी ने कहा कि एक वक्त की रोटी को काटकर बच्चों को पढा रहीं हुॅ। प्लांट व अन्य जगहों पर ओवरटाईम काम कर देर रात घर लौटता हुं इस आस से कि एक दिन हमारे बच्चे पढ़-लिखकर अपना, मां-बाप और देश का नाम रोशन करेंगा। नवीन में यह सब अभी दिखाई दे रहा है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *