पंजाब

मुखर्जी ने सत्ता पाने के लिए नहीं भारत को जोड़े रखने के लिए बलिदान दिया था : किशनलाल शर्मा

Share now

जालंधर : पंडित दीनदयाल उपाधयाय स्मृति मंच की तरफ से डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी के बलिदान दिवस को किशनपुरा में कार्यक्रम आयोजित कर डॉ श्यामा प्रसाद मुख़र्जी को पुष्पार्पित कर मनाया. कार्यक्रम की शुरुआत मंच के महामंत्री विनय शर्मा ने देश भक्ति का गीत बलिदान कहांदा ऐ देश ते मरणा धर्म ते मरणा गाकर किया|जिसमे मंच के प्रदेश प्रधान किशनलाल शर्मा विशेष तोर पर उपस्थित हुए| इस अवसर पर पंजाब प्रधान किशनलाल शर्मा ने कहा की मोदी जी ने जम्मू और कश्मीर की सत्ता त्याग कर राज्यपाल शासन लागू कर बहुत ही सराहनीय कार्य किया है अब मोदी जी से निवेदन है धारा 370 हटा कर मुखर्जी को सच्ची श्रद्धांजलि दे. कहा कि मुखर्जी ने  सत्ता की कुर्सी पाने के लिए नहीं भारत को जोड़े रखने के लिए बलिदान दिया था क्योंकि उस वक्त भी कुछ निजी स्वार्थों के लिए राजनीति करने वाले नेताओं ने भारत को बांटने तोड़ने की नीतियां बनाई थीं जिनको ख़त्म करने के लिए मुखर्जी ने आगे बढ़कर उनकी गलत सोच एवं नीतियों को ख़त्म किया|

शर्मा ने कहा आज आज़ाद भारत में निजी स्वार्थो के लिए राजनीती करने वाले राजनेताओ को उखाड़ फैंकना मुख़र्जी को सच्ची श्रद्धांजलि होगी और कहा की आज़ादी के बाद देश की एकता अखंडता के लिए प्रथम बलिदानी योद्धा थे मुखर्जी |इस अवसर पर हरविंदर कमल ने कहा देश की जनता को संगठित कर देशहित में कार्य करने की प्रेरणा हर भारत वासी को डॉ श्यमा प्रसाद मुख़र्जी जी के जीवन से मिलती है जिनका पूरा जीवन भारत की एकता अखंडता को समर्पित है |

https://youtu.be/c4YoJRQHdas

इस अवसर पर परमजीत सिंह जसपाल सिंह सरवन कुमार शर्मा देसराज शर्मा अजमेर सिंह बादल कुलदीप तिवाड़ी हरविंदर कवल केशव शर्मा दिनेश कुमार राकेश शर्मा हन्नी दादर कमल ग्रोवर इशिता शर्मा अनुष्का शर्मा सहज शर्मा विनोद कुमार नरेश कुमार सजीव कुमार शिव कुमार विनय भटिया आदि भारी संख्या में देश भक्त शामिल हुए.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *