फिरोजपुर। अमृतसर से सहरसा को जाने वाली जनसेवा एक्सप्रेस आगामी 11 मार्च को नहीं चलेगी। रेलवे के चीफ पीआरओ की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार आपरेशनल कारणों के चलते ट्रेन नंबर 15210 अमृतसर से सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस का संचालन रद्द कर दिया गया है। अतः जिन यात्रियों ने इस ट्रेन से अपना रिजर्वेशन कराया है वह उसे कैंसिल करवाने। ऑनलाइन रिजर्वेशन कराने वालों का पैसा उसी खाते में भेज दिया जाएगा जिससे उन्होंने रिजर्वेशन करवाया था। फिरोजपुर रेल मंडल के पीआरआई विक्रांत कुमार ने यह जानकारी दी।

11 को नहीं चलेगी अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस




