टनकपुर : नेपाल पुलिस को आज शाम चैकिंग के दौरान एक बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, नेपाल के कैलाली जिले के भजनी- चूहा रोड पर नेपाल पुलिस ने एक मोटरसाइकिल से चैकिंग के दौरान बहत्तर लाख भारतीय रुपये बरामद किये हैं। पकड़े गये व्यक्ति का नाम किशनराज जोशी है जोकि नेपाली नागरिक है।
बताया जा रहा है कि यह पैसा गुजरात से चोरी करके आज ही किशनराज जोशी भारत के तिकुनिया बॉर्डर से होकर नेपाल अपने घर जा रहा था और घर जाने के लिये उसने बॉर्डर के नेपाल साइड में ही फोन करके मोटरसायकिल मंगा ली थी।

गुजरात से चोरी 72 लाख रुपये के साथ पकड़ा गया नेपाली




