देश पंजाब

जालंधर पहुंची भारत बचाओ यात्रा

Share now

 

जालंधर : देश में जनसंख्या नियंत्रण कानून लागू करवाने के लिए राष्ट्र निर्माण संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेश चव्हाणके के नेतृत्व में एक भारत बचाओ यात्रा निकाली जा रही है जो जम्मू से शुरू होकर पूरे भारत में भ्रमण करेगी।कल जम्मू से अमृतसर पहुंचने के बाद आज यह यात्रा जालंधर के साईं दास स्कूल की प्ले ग्राउंड में पहुंची। जहां पर जालंधर के हिंदू संगठनों के द्वारा सुदर्शन चैंनल के मुख्य सम्पादक सुरेश चव्हाणके का भव्य स्वागत किया गया। इस कार्यक्रम में महामंडलेश्वर महंत गंगा दास, हिंद क्रांति दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज नन्हा ,जिला अध्यक्ष कुणाल कोहली, राष्ट्र निर्माण संगठन के पंजाब प्रभारी अमन बग्गा, शिव सेना पंजाब के सचिव आशीष अरोड़ा,विश्व हिन्दू परिषद युवा शक्ति मंच के पंजाब अध्यक्ष संजीव पराशर, जन जागृति मंच के अध्यक्ष किशन लाल शर्मा, शिव सेना हिंद के पंजाब अध्यक्ष इशांत शर्मा, भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के पंजाब अध्यक्ष राजेंद्र शिंगारी, ह्यूमन राइट आर्गेनाईजेशन के अध्यक्ष शशि शर्मा ने फूलों की माला पहनाकर व तलवार भेंट कर सुरेश चव्हाण को सम्मानित किया । इस मौके पर सुरेश चव्हाणके ने जनसभा को संबोधित करते हुए भारत में खतरनाक रूप से बढ़ रही असंतुलित जनसंख्या के कारण देश की एकता अखंडता संप्रभुता तथा लोगों की धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों पर गंभीर खतरा उत्पन्न होने की बात कही। उन्होंने कहा कि जहां एक और बहुसंख्यक हिंदू समाज परिवार कल्याण और अपना कम बच्चे पैदा कर सरकार की नीतियों का अनुसरण कर रहे हैं वहीं दूसरी ओर एक विशेष वर्ग के लोग और नियंत्रण जन्म दर आदर्श जनसंख्या अनुपात के लिए गंभीर खतरा उत्पन्न कर रहे हैं। भारत की सुरक्षा तभी संभव है जब देश का मौलिक आदर्श जनसंख्या अनुपात अक्षुण्ण रहे । इसके लिए हमारा दिया नारा है “हम दो हमारे दो सबके दो” इस संबोधन के बाद “भारत बचाओ यात्रा” जालंधर के पटेल चौक ,बस्ती अड्डा चौक, ज्योति चौक, कंपनी बाग चौक, शास्त्री मार्केट से होती हुई रामा मंडी की तरफ आगे बढ़ गई । आज 4:00 बजे सुरेश चव्हाणके लवली इंस्टिट्यूट में जनसंख्या नियंत्रण कानून की आवश्यकता की जानकारी विद्यार्थियों को देने के लिए संबोधित किया। इस कार्यक्रम में अशोक सरीन ,हरद्वारी लाल ,मोहित कुमार ,रूबल संधू ,रोहित जोशी, सोमा गिल, राजेंद्र ,दिनेश कपूर, वीरेंद्र शर्मा ,मनीष राजपूत, यश पहलवान ,अमनदीप, नरेंद्र थापर, रुस्तम भारद्वाज, बंटी साह, रोहित जोशी, जोगराज जलोटा, विजय मिंटू, विशाल शर्मा, विनोद जोशी, हेमराज, जितेंद्र सहदेव, गौरव, राजेंद्र सिंह राजा आदि मौजूद रहे।
सुरेश चव्हाणके के नेतृत्व में यह यात्रा 20 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर 22 अप्रैल 2018 को दिल्ली में संपन्न होगी इस दौरान राष्ट्र निर्माण संगठन के दो हज़ार से ज्यादा जनसभाएं आयोजित की जाएंगी । यह यात्रा पांच हजार से ज्यादा शहरों से गुजरते हुए लगभग दो लाख गांव से गुजरेगी जो 22 अप्रैल 2018 में दिल्ली में जाकर संपन्न होगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *