वाशिंगटन, एजेंसी : अमेरिका में एक लाइव रेडियो शो के दौरान एक एंकर ने बच्चे को जन्म दिया। एंकर का नाम कैसेडे प्रॉक्टर है। जानकारी के मुताबिक एंकर को लाइव शो के दौरान प्रसव पीड़ा शुरू हो गई उन्होंने वहीं पर बच्चे को जन्म दिया अमेरिका के सेंट लुईस के आर के स्टेशन की प्रेजेंटर के शो के लिए खास इंतजाम किए गए थे. डॉक्टर को दर्द शुरू हुआ तो तुरंत रेडियो स्टेशन के अंदर ही डिलीवरी के सारे इंतजाम कर दिए गए और उनकी डिलीवरी सुरक्षित करा दी गई।
रेडियो शो के दौरान एंकर ने बच्चे को दिया जन्म




