जालंधर : मजदूर फैडरेशन के वर्करों से बदसलूकी के विरोध में अली मोहल्ले के लोगों ने जालंधर उत्तरी के विधायक बावा हैनरी का पुतला फूंका। ज्योति चौक पर कांग्रेस के खिलाफ नारेबाजी करते हुए लोगों ने कहा कि 11 महीने पहले हमारे साथ झूठे वादे करके विधायक बने बावा हैनरी आज यह भूल गए हैं कि लोगों ने उन्हें उनकी समस्याओं को दूर करने के लिए विधायक बनाया है न कि विधायक के हाथों बेइज्जत होने के लिए. ज्ञात हो बीते दिनों नगर निगम परिसर में कांग्रेस के विधायक बावा हैनरी द्वारा कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. इस सारे घटनाक्रम की वीडियो शहर में वायरल होने के बाद लोगों के दिल में विधायक के प्रति गुस्सा उठा. जिस प्रकार से कांग्रेस के विधायक ने दलित कर्मचारियों के साथ बदसलूकी की है उससे दलित समाज में रोष बढ़ता जा रहा है। दलितों की मांग है कि विधायक बाबा हेनरी उनसे माफी मांगें।

बदसलूकी के विरोध में दलितों ने फूंका विधायक बावा हैनरी का पुतला




