लाइफस्टाइल

इत्र की खुशबू दे सकती है माइग्रेन और कैंसर

Share now

न्यूयॉर्क, एजेंसी : अगर आप इत्र का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाइए। इत्र की खुशबू आपको माइग्रेन और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों का शिकार बना सकती है। यह दावा हाल ही में किए गए एक अंतर्राष्ट्रीय शोध में किया गया है।
दुनिया भर में इस संबंध में शोध हुए हैं इनमें विशेषज्ञों ने दावा किया है कि रोजमर्रा के कामकाज में इस्तेमाल होने वाली चीजों में मौजूद रसायन इस सुगंध से कई गंभीर बीमारियां हो सकती हैं। शोध के मुताबिक, सफाई वाला स्प्रे फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है तो वहीं इत्र समेत अन्य खुशबू वाले प्रोडक्ट पेंट और डिटर्जेंट माइग्रेन और कैंसर जैसी गंभीर बीमारियां भी दे सकते हैं। इस शोध के नतीजे साइंस पत्रिका में प्रकाशित हुए हैं। अध्ययन के दौरान देखा गया है कि खुशबू के प्रति संवेदनशील लोगों को आंखों में जलन, पानी आना, बंद नाक, सिर दर्द और अस्थमा की शिकायत हो जाती है। हार्वर्ड मेडिकल स्कूल के अध्ययन में विशेषज्ञों ने इत्र खुशबू वाले उत्पाद या सफाई वाले रसायनों को माइग्रेन का कारक बताया है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *