जालंधर : जिनको विधायक बनाकर विधानसभा में भेजा था उनसे अपना अपमान करवाएंगे ऐसा कभी हमने सोचा नहीं था. यह विचार शहर की साफ सफाई और सुविधाओं का ध्यान रखने वाले नगर निगम के कर्मचारियों ने आज जालंधर उत्तरी के विधायक बावा हैनरी के प्रति अपना गुस्सा निकालते हुए रखे. कर्मचारियों ने कहा कि जिस प्रकार विधायक ने हमारे साथ व्यवहार किया है वह बहुत निंदनीय है. विधायक को कोई हक नहीं कि वह हमें बेइज्जत करें.
जालंधर में सफाई करमचारियों की सैलरी और विधायक द्वारा अभद्र व्यवहार का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। जालंधर के मिलाप चौक और ज्योति चौक में सफाई कर्मचारी यूनियन द्वारा जालंधर के चारों विधायकों का पुतला फूंका गया। सफाई कर्मचारी यूनियन के सदस्यों ने कहा कि मामला तो सफाई कर्मचारियों और नगर निगम का था, पर इस मामले में विधायकों द्वारा जो किया गया वह सरासर गलत है। उन्होंने मांग की है की विधायक इस बाबत माफ़ी मांगे नहीं तो धरना प्रदर्शन तेज किया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा की की सोमवार से सभी सफाई कर्मचारी यूनियन और नगर निगम के सभी कर्मचारी हड़ताल पर चले जाएंगे।

बावा हैनरी मुर्दाबाद के लगे नारे



