देश पंजाब

सोमवार को मिलेगी सैलरी, शहर का माहौल खराब न करें : पवन बाबा

Share now

जालंधर। जालंधर नगर निगम के कर्मचारियों को सैलरी नहीं मिलने पर उपजा विवाद अब थमता नजर आ रहा है। पंजाब सीवरमैन यूनियन जालंधर प्रधान पवन बाबा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उन्होंने इस संबंध में मेयर और निगम कमिश्नर से वार्तालाप की थी। मेयर जगदीश राजा और नगर निगम कमिश्नर बसंत गर्ग ने उन्हें बताया कि केंद्र सरकार की ओर से जीएसटी का राज्य का हिस्सा नहीं मिलने के कारण पंजाब सरकार की ओर से नगर निगम के कर्मचारियों को सैलरी नहीं दी जा पा रही थी। अब मेयर और निगम कमिश्नर ने निजी स्तर पर इस समस्या का समाधान निकाल लिया है। अतः सोमवार और मंगलवार को सभी कर्मचारियों को सैलरी मिल जाएगी।
पवन बाबा ने कर्मचारियों और विधायकों के बीच गहमागहमी के मसले को गंभीरता से लेते हुए कहा कि सभी निगम कर्मचारी शालीनता से काम लें और शहर का माहौल ना बिगाड़े़। हमें शांतिपूर्ण तरीके से अपनी बात रखनी है। इस मौके पर पवन बाबा के साथ दर्जा चार महा यूनियन के प्रधान रिंपी कल्याण, अशोक वाल्मीकि, ड्राइवर एंड टेक्निकल यूनियन के प्रधान मनीष अग्रवाल नगर निगम सफाई सुपरवाइजर यूनियन के प्रधान गोपाल खोसला माही लाल जितेंद्र कुमार टीटू राजन कल्याण, अमर कल्याण, राजकुमार सभरवाल, दीपक कल्याण, सोनू दिनकर, यशपाल और अन्य लोग भी मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *