पंजाब

पप्पू का ढोल फिर खोलेगा पोल, बेटे ने संभाली कमान, पुन्नू और मंगा ओबरॉय के नेतृत्व में फिर एकजुट हुआ न्याय मोर्चा

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर
गरीबों और बेबसों के हक की लड़ाई लड़ने वाले स्व. अरुण शर्मा उर्फ पप्पू का ढोल एक बार चोरों की पोल खोलने को तैयार है. अपने पिता के सपनों की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए अब उनके सुपुत्र पुनीत शर्मा पुन्नू ने अपने पिता के पुराने साथी रंजीत सिंह उर्फ़ मंगा ओबरॉय के साथ मिलकर न्याय मोर्चा का मोर्चा संभाल लिया है.

पत्रकारों से बातचीत करते मंगा ओबरॉय, पुनीत शर्मा पुन्नू, राहुल और राजू पहलवान.

इंडिया टाइम 24 के साथ विशेष बातचीत में पुनीत शर्मा और मंगा ओबरॉय ने बताया कि स्व. अरुण शर्मा का एक ही सपना था कि किसी भी गरीब और मजबूर के साथ धक्का न हो. उसे उसका पूरा हक मिलना चाहिए. उन्होंने सारी जिंदगी गरीबों और मजलूमों के हक की लड़ाई लड़ी. उनके निधन के बाद कुछ समय के लिए मोर्चा के साथी गमगीन हो गए थे और बिखर गया था लेकिन अब हमने मिलकर फैसला किया है कि उनके सपने की विरासत को आगे बढ़ाएंगे और बेबसों को इंसाफ दिलायेंगे. उन्होंने कहा कि पप्पू प्रधान के बताए गए रास्ते पर चलने के लिए न्याय मोर्चा जल्द ही एक बैठक कर राष्ट्रीय और पंजाब की कार्यकारिणी का पुनर्गठन करेगा. इसके लिए सभी पुराने साथियों को एकजुट किया जा रहा है. इस मौके पर राजू पहलवान, राहुल और अन्य लोग भी उपस्थित थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *