पंजाब

न्याय मोर्चा ने अवैध निर्माण पर मांगा जवाब तो बोले कमिश्नर लाकड़ा- धरने तो होते रहते हैं, अवैध हॉस्पिटल ऐसे ही चलते रहेंगे, मेरे पास इस मुद्दे पर बात करने का टाइम नहीं है

नीरज सिसौदिया, जालंधर  नगर निगम के कमिश्नर दीपर्व लाकड़ा शहर में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे अस्पतालों को लेकर बेशर्मी पर उतारू हो गए हैं. कार्रवाई करने की बजाय वह खुलेआम इन्हें संरक्षण देने में लगे हैं. न्याय मोर्चा पंजाब के प्रधान रंजीत सिंह उर्फ़ मंगा ओबरॉय, युवा मोर्चा प्रधान पुनीत शर्मा पुन्नू, […]

पंजाब

न्याय मोर्चा ने बजाया नगर निगम का ढोल, जोशी और अरमान अस्पताल की खोली पोल, भाग खड़े हुए कमिश्नर लाकड़ा, बिल्डिंग इंस्पेक्टर और एटीपी को एक सप्ताह में सस्पैंड नहीं किया तो मेयर व कमिश्नर के कमरे में बजाएंगे ढोल

नीरज सिसौदिया, जालंधर शहर में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे अरमान हॉस्पिटल और जोशी अस्पताल के अवैध रूप से संचालित किए जाने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं करने वाले नगर निगम के खिलाफ न्याय मोर्चा ने ढोल बजाकर जुलूस निकाल विरोध प्रदर्शन किया. ऩ्याय मोर्चा को ढोल बजाते देख समस्या का समाधान करने […]

पंजाब

पप्पू का ढोल फिर खोलेगा पोल, बेटे ने संभाली कमान, पुन्नू और मंगा ओबरॉय के नेतृत्व में फिर एकजुट हुआ न्याय मोर्चा

नीरज सिसौदिया, जालंधर गरीबों और बेबसों के हक की लड़ाई लड़ने वाले स्व. अरुण शर्मा उर्फ पप्पू का ढोल एक बार चोरों की पोल खोलने को तैयार है. अपने पिता के सपनों की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए अब उनके सुपुत्र पुनीत शर्मा पुन्नू ने अपने पिता के पुराने साथी रंजीत सिंह उर्फ़ मंगा […]