पंजाब

विदेशों में फंसे पंजाबियों को जल्द वापस लाने के लिए सुषमा स्वराज से बात करेंगे : राकेश राठौर

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर

पिछले 6 महीनो से सऊदी अरेबिया मे फसे भारत वासियों व उनके परिवारों को अपने पुत्रों के सही सलामत वापिस लाने की किरन पंजाब भाजपा के महामंत्री राकेश राठौर ने पीड़ित परिवारों से मिलकर जगा दी है।आज सुबह लगभग 50 पीड़ित परिवार जिनके पारिवारिक सदस्य सऊदी अरेबिया मे फसे हुए है राकेश राठौर को उनके घर दीनदयाल उपाधयाय नगर मे पंजाब युवा भाजपा के मीडिया इंचार्ज अशोक सरीन हिक्की के साथ मिले जहा पीड़ित परिवारों की माताएं और बेटियां अपने पिता,भाई व पती को लेकर भावुक हो गयी जिनके साथ राकेश राठौर भी भावुक हुए।इस अवसर पर पीड़ित परिवारों ने उनको बताया कि पिछले 6 महीनो से हमारे परिवार जे एंड पी कंपनी सऊदी अरेबिया के रयाद, जंबो, जद्दा, कसीन शहरो मे अलग अलग कैंपो मे बंद है।

जहाँ कंपनी के गैर-जिम्मेदाराना रवैये की वजह से उनके वीसा खत्म हो चुके है कंपनी उनकी मजबूरी का नाजायज़ लाभ उठा उनसे काम करवा ना पैसे दे रही है,ना उनके वीसा आगे बढ़वा रही है,नाही उनके हेल्थ कार्ड बनवा रही है जिसकी वजह से कई पंजाबी गंबीर बीमारियों का सामना कैंपो मे बंद रह कर रहे है।पीडित परिवारों ने गुहार लगाई की उनका सहयोग भारत सरकार करके उनके पारिवारिक सदस्यों को सऊदी अरेबिया की कंपनी की कैद से मुक्त करवा वापिस भारत लेकर आये।पीड़ित परिवारों ने यह भी बताया है कि दो हज़ार के करीब भारतीय वहा फसे है जिनमे से एक हज़ार से ज़्यादा पंजाबी है जो वापिस आना चाहते है उनका वीसा खत्म होने की वजह से कंपनी उनको बोल रही है अगर आप एक साल दूसरी कंपनी मे काम करोगे तब आपको वापिस भेजा जाएगा।इस अवसर पर राकेश राठौर ने तुरंत यह मामला भाजपा के राष्ट्रीय सचिव आर.पी सिंह व राज्यसभा सांसद व पंजाब भाजपा प्रधान शवेत मालिक के धयान में लाकर पीड़ित परिवारों को विश्वास दिलाया किसी कीमत पर कोई भी पंजाबी और भारतीय को बेवजह सऊदी अरब मे फसे नही रहने दिया जाएगा।इसके लिए बहुत जल्द भारत सरकार की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज जी के सामने यह मामला रख सभी भारत वासियों को वापिस भारत लाया जाएगा।इस मौके पर होशियारपुर, अमृतसर,कपूरथला, जालंधर,लुधियाना के लोग मिले।

https://youtu.be/v27eL8d1-nI

इस मौके जसपाल दुग्गल, धर्मवीर(गोराया), परमजीत कौर(होशियारपुर),बलजीत कौर (जालंधर), बलविंदर सिंह (फगवाड़ा),बलवंत सिंह(होशियारपुर),जसवंत कटारिया(नवाशहर), दोष मोहमद(ऊना हिमाचल,मनप्रीत(बंगा), जसवीर(फलौर),वीर कौर,मनदीप कौर(ढिलवां कपूरथला),मंजीत कौर(ढड्ढा फगवाड़ा),हरदीप सिंह(नकोदर),बलविंदर सिंह(उच्चा पिंड फगवाड़ा), रंजीत सिंह(करतारपुर),दलबीर सिंह (सुलतानपुर) बलजिंदर(नूरपुर)कमल भट्टी, कमलजीत कौर,सुनील बंसल,सुखदेव सिंह (गढ़शंकर),हरप्रीत सिंह(लुधियाना)जसवंत कौर,सुरिंदर सिंह,सुरिंदर कुमार,मंडल युवा मोर्चा प्रधान गौरव राय आदि भारी संख्या मे पीड़ित परिवारों के सदस्य मौजूद थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *