पंजाब

सिर्फ पीएम ही नहीं हमारी पीढ़ी के प्रेरणा स्रोत थे अटल जी : राकेश राठौर

Share now

नीरज सिसौदिया, जालंधर

आज भारतीय जनता पार्टी जालंधर के अध्यक्ष रमन पब्बी की अध्यक्षता में पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई जी के निधन पर उनकी आत्मा की शांति के लिए भारतीय जनता पार्टी जिला जालंधर के स्थानीय कार्यालय सर्कुलर रोड नजदीक शीतला माता मंदिर में श्रद्धांजलि दी गई जिसमें प्रदेश के महामंत्री राकेश राठौर, पूर्व विधायक मनोरंजन कालिया, कृष्ण देव भंडारी, भाजपा के वरिष्ठ नेता कृष्ण लाल ढल, विनोद शर्मा, युवा मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष सन्नी शर्मा एवं भाजपा जालंधर के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे.

प्रदेश महामंत्री राकेश राठौर जी ने श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए बताया कि परम पूज्य अटल जी के देहांत से आज पूरा भारतवर्ष शोकाकुल है। अटल जी प्रधान मंत्री ही नहीं बल्कि हमारी पीढ़ी की प्रेरणा के स्रोत रहे। प्रेरक गुरु का आभाव देश के असंख्य नागरिकों के साथ मैं स्वयं महसूस कर रहा हूं।

राजनीति के अजातशत्रु के बाद राजनीति का स्वर्णिम अध्याय समाप्त हुआ. अटल जी का जाना राष्ट्रीय ही नहीं बल्कि एक ऐसी वैश्विक क्षति है जिसकी भरपाई असंभव है।अटल जी के तप,त्याग,सेवा और समर्पण भाव की आने वाले सदियों में भी मिसालें दी जायेंगीं.
उनकी दी हुई सीखें व कही हुई बातें हमेशां प्रेरणा का काम करती रहेगी कृष्ण देव भंडारी जी ने कहा यह अटल जी की अथक मेहनत का फल ही है कि आज हमारी सरकार पूर्ण बहुमत से बनी है मनोरंजन कालिया जी ने कहा अटल जी एक संस्था थी वह आज शारीरिक रूप से मौजूद नहीं है पर उनके विचार आज भी जिंदा है जिससे हमें ताउम्र सीख मिलती रहेगी. जिलाध्यक्ष रमन पब्बी जी ने श्रद्धांजलि श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि 93 वर्षीय अटल जी के निधन से देश की राजनीति के एक सुनहरे युग का अंत हो गया जिस में राजनीतिक मतभेद को मनभेद में बदलने का रुझान नहीं था तीन बार प्रधानमंत्री वह लंबे समय तक नेता विपक्ष रहे अटल जी की लोकप्रियता किसी पद की मोहताज नहीं थी. वह सर्व कार्य राजनेता व मार्गदर्शक थे. लंबे समय तक नेता विपक्ष रहने के बावजूद भी अटल जी सभी दलों के प्रिय नेता थे.

सनी शर्मा जी ने कहा अटल जी देश की सभी राजनीतिक पार्टियों में सत्कार के पात्र थे वह देश की 130 करोड़ आबादी के हरमन प्यारे नेता थे.

अंत में 2 मिनट का मौन व्रत रख सभी ने उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए उपस्थित गणमान्य पूर्व जिलाध्यक्ष शिवदयाल चुग, सुभाष सूद, रमेश शर्मा, रवि महेंद्रू, महामंत्री अजय जोशी जी विकास कल्याण उपाध्यक्ष एससी मोर्चा पंजाब सतीश कपूर राजू मागो जितेंद्र चोपड़ा सुदर्शन मूंगिया दीवान अमित अरोड़ा गुरुदयाल पट्टी मनजिंदर सिंह उपी भगत यजीत मनीष वीज संजीव शर्मा राजीव ढींगरा दविंद्र भारद्वाज सौरभ सेठ अजय चोपड़ा राजन अरोड़ा करण सिंह राणा शिवम तिवारी जितेंद्र गिरी प्रवीण हाडा मंडल अध्यक्ष राकेश विज, हैप्पी दीवान, GK सोनी, विजय कालिया, मुकेश वालिया, राजेश जैन, श्याम शर्मा इंद्रजीत कालरा तिलक राज राजीव वालिया बहन कमलेश कौर राज अरोड़ा उर्मिल वेद किरण थापर कमलजीत कौर गिल जी रितु कौशल हरविंदर कौर अनु गुरजीत राय निर्मल कौर जीवन ज्योति शारदा धर्मपाल अरोड़ा डॉ वी पी डोगरा राजेश कपूर नरेश शर्मा दीपक भाई रितेश मनु कात करीर जी जॉली बेदी पवन हंस ओपी सप्पल मुकेश वालिया प्रदीप खुल्लर वरुण कश्यप कुलवंत शर्मा कमल राकेश विजय पंडित ललित कुमार विक्की ताल सुशील शर्मा एस के मिश्रा इंद्र प्रकाश कुलवंत दआलम पंकज अरोड़ा अमित सिंह कुलबीर सिंह अनिल काला अमनदीप चरणजीत अमृतपाल सुरेंद्र सेठ इंद्रसेन सहगल ललित बाबू पंकज खन्ना टेकचंद सुरेंद्र सरीन ज्योति सुरेश कालिया धर्मपाल रामलुभाया कपूर सोनू दिनकर उमेश बत्रा अशोक सोनी अमरजीत राही राजकुमार एडवोकेट नवजोत सिंह जोगिंदर सिंह अमरजीत अनुज शारदा दिनेश मल्होत्रा पंकज भरत सोलगोधरा अजय जगोता अजय महंत सुनील दत्त नरेश वालिया दिनेश कमल विष्णु महेंद्रू रितेश निहंग कुलविंदर सिंह प्रदीप कमल हरविंदर कमल कुलदीप शेट्टी सतीश धीर अमित लूदरा रजनीश पंडित विकास शर्मा अनुज सुरेश शर्मा रवि बीसी राणा नरेश दीवान रमेश मिश्रा वेद वशिष्ठ राजेश कुमार रंजीत आर्य प्रशांत गंभीर कृष्णपाल पदम विपन शर्मा अश्विनी गोल्डी टेकचंद सोनू हंस बलवीर कुमार राकेश गोयल विशाल वड्चे हर्ष मनोज फतेह जीत मुकेश गुप्ता सुनील दत्त दिनेश कमल मौजूद थे.

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *