पंजाब

नाबालिग को पीटने के मामले पर भड़कीं धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाएं, पुलिस मुलाजिम को सस्पेंड करने की मांग

Share now

जालन्धर : पंजाब में नशा,भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी करने वाले पुलिस मुलाजिमों के खिलाफ जनता को जागरूक करने वाले भाजपा के क्रांतिकारी नेता किशनलाल शर्मा ने आज एक बार फिर पंजाब पुलिस के मुलाजिम के खिलाफ जन आंदोलन शुरू कर दिया।रामामंडी थाने के एक मुलाजिम बलजीत सिंह द्वारा नाबालिग को बुरी तरह पीटने के मामले पुलिस कमिशनर को मिलने पहुंचे।पुलिस कमिशनर को मिलने आए किशनलाल शर्मा की पुलिस के साथ अंदर जाने के लिए पहले तो मुलाजिमों के साथ कहासुनी हुए।किशनलाल शर्मा ने पत्रकारो के साथ बातचीत करते हुए कहा की कैप्टन सरकार में पुलिस सरकार की कठपुतली बन गए है।किशनलाल शर्मा ने कहा की पंजाब पुलिस के मुलाजिम नशातस्करो के साथ मिलकर आम और बेबस जनता पर अपनी वर्दी का दुरपयोग कर अत्याचार कर रहे ही।उन्होंने कहा कुछ दिन पहले भी रामामंडी थाने के मुलाजिम द्वारा नोजवान से मारपीट की थी। लेकिन इस बार तो रामामंडी थाने के एक अन्य मुलाजिम बलजीत सिंह द्वारा नाबालिग को बुरी तरह पीटा गया।किशनलाल शर्मा ने कहा नाबालिग लड़के का सिर्फ कसूर इतना था की वह अपने पापा के मुल्जिमों को पकड़ने आए मुलाजिमों को देख रहा था।इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने कहा की अगर कल तक पुलिस मुलजिम पुलिस अधिकारी को सस्पेंड नही करती तो वह पूरे पंजाब की गली गली में काले झंडों के साथ कैप्टन सरकार और पंजाब पुलिस के खिलाफ रोष मार्च निकाला जाएगा।किशनलाल ने कहा की आज धार्मिक एवं सामाजिक संस्थाओं ने मिल कर पुलिस कमिशनर के नाम डी सी पी गुरमीत सिंह को एक मांग पत्र दिया गया है।जिसमे मुलजिम मुलाजिम बलजीत सिंह को सस्पेंड कर उस पर नाबालिग लड़के पर मारपीट करने का मुकदमा दर्ज किया जाए।उन्होंने कहा अगर पुलिस मुलाजीन आम जनता पर अत्याचार करने से बाज ना आए तो पुलिस और जनता में टकराव संभव है।उन्होंने कहा सटेबजी, कब्जे बाजी चरण सीमा तक पहुच गए है।पुलिस के कुछ मुलाजीम साथ मिले हुए है।इस अवसर पर उन्होंने कहा की पुलिस थानों में भी नशा तस्करी हो रही है।जिसकी जानकारी भी डी सी पी गुरमीत सिंह को दी गई है।

इस अवसर पर नाबालिग लड़के की माता रजनी ने कहा की एक महीना पहले गली में रहने वाले कुछ गुंडो ने उनके पती पर किसी तेजदार हथियार से हमला कर उनकी टांग के दो टुकड़े कर दिए थे।पुलिस ने उन पर 326 का मुकदमा तो दर्ज कर लिया था।लेकिन अभी तक मुल्जिम पुलिस की गिरफ्त से दूर है।कल जब 1 महीने बाद पुलिस मुल्जिम पर कारवाही करने आई तो 14 साल के नाबालिग लड़के ने पुलिस को देख अपने पापा की बताना चाहा लेकिन पुलिस के मुलाजिम ने उसे देख उस बेरहमीे से मारना शुरू कर दिया।और गेम खेल रहे बच्चे से मोबाइल छीनकर थाने ले गया।उन्होंने कहा जब कुछ देर बाद मोबाईल लेने थाने गए तो वहा भी मुलाजिम ने अपनी वर्दी का दुरपयोग कर डराना धमकाना शुरू कर दिया।इस अवसर पर विभिन्न-विभिन्न संस्थाओं के जिनमें महाशक्ति जागरण कमेटी, कबीर नौजवान सभा, जन जागृति मंच, पंडित दीन दयाल उपाध्याय मंच, लाडो वाली रोड मार्किट कमेटी, किशनपुरा रोड मार्किट कमेेटी, नौजवान सभा के पदाधिकारी मौजूद थे
इस अवसर पर किशनलाल शर्मा ने कहा की डी सी पी गुरमीत सिंह ने उन्हें आश्वासन दिलाया की ।पुलिस मुलाजिम पर सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।
इस अवसर पर एडवोकेट अशोक गांधी,विनीत शर्मा,अश्विनी अटवाल,गुरदेव सिंह देबी,अजमेर सिंह बादल,राजीव तिवारी,रजिंदर,राज कुमार,प्यारा सिंह, नवीन भल्ला, परमजीत सिंह,रजनी,गीता,उषा रानी,कमल,गुड्डी,अमर सिंह,रमा रानी,सुदेश,रणवीर नन्ना,जसपाल, तरसेम सिंह,राजीव विश्ष्टि, कुलदीप शर्मा,रमेश सोनी,अन्य मौजूद रहे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *