देश

एनआईए ने जेएमबी के आतंकियों के खिलाफ किया आरोप-पत्र दाखिल

Share now

संवाददाता

नई दिल्लीः एनआईए ने कोलकाता स्थित विशेष एनआईए न्यायालय में पांच जमातउल-मुजाहिदीन बंगलादेश (जेएमबी) आतंकियों के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल किया है। मामला पिछले साल कोलकाता से गिरफ्तार किए गए जेएमबी आतंकियों से जुड़ा है। इस मामले को पहले पश्चिम बंगाल पुलिस ने दर्ज किया था। मामले में आरोप है कि तीन बंगलादेशी भारत में अवैध रूप से दाखिल होकर साजिश की और बंगाल व बंगलादेश में आतंकी संगठन जेएमबी के लिए युवाओं की भर्ती कर रहे थे। चूंकि मामला आतंकी गठजोड़ से जुड़ा था, इसलिए बाद ने इसे एसटीएफ (पश्चिम बंगाल पुलिस) ने एनआईए को सुपुर्द कर दिया। एनआईए ने पांच आरोपियों नाजिर रहमान पलेव, मिकेल खान, रबिउल इस्लाम, लालू सेन व मोहम्मद मन्नान बचू के खिलाफ आईपीसी की धारा-120बी, 353,364,449 व 450, यूएपीए की धारा-17,18,38 एवं 39 एवं पासपोर्ट एक्ट की धारा-14(बी) के तहत आरोप-पत्र दाखिल किया गया है। अनुसंधान के दौरान जानकारी मिली कि ये सभी आरोपी भारत में मुस्लिम युवाओं को जेएमबी के लिए भर्ती कर रहे थे। इसकी फंडिंग के लिए उन्होंने हवाला चैनल की भी मदद ली।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *