अमृतसर : बिहार निवासी एक 8 वर्षीय बच्चा सोमवार को अपने मां-बाप से अमृतसर रेलवे स्टेशन पर बिछड़ गया। बच्चे ने अपना नाम सूरज कुमार पुत्र भूषण प्रसाद निवासी गांव चणपता बिहार बताया है। रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों ने उसे चाइल्ड केयर के हवाले कर दिया है।
रेलवे की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि सोमवार को रेलवे सुरक्षा बल के एएसआई मुकेश कुमार प्लेटफार्म नंबर एक पर गश्त कर रहे थे। इस दौरान उनकी नजर अकेले भटक रहे सूरज पर पड़ी। पूछताछ करने पर सूरज ने बताया कि वह अपने परिजनों से बिछड़ गया है। इस पर मुकेश कुमार और उनके साथी पुलिसकर्मी सूरज को लेकर थाने आ गए। यहां से सूरज को चाइल्ड केयर के हवाले कर दिया गया है। उसके परिजनों को तलाश किया जा रहा है।
