बिहार

कार्यपालक सहायकों के समर्थन में उतरे सांसद कैसर, सीएम को लिखा पत्र

Share now

चंदन मंडल, खगड़िया
पिछले करीब एक सप्ताह से अपनी 5 सूत्री मांगों के समर्थन में आंदोलन कर रहे कार्यपालक सहायकों के समर्थन में अब खगड़िया के सांसद चौधरी महबूब अली कैसर भी उतर आए हैं। कैसर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर आंदोलनकारी बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के सदस्यों की 5 सूत्री मांगों को समर्थन देते हुए उन्हें पूरा करने की मांग की है।
बता दें कि सेवा नियमितीकरण अथवा स्थायीकरण, सम्मानजनक मानदेय का निर्धारण, समान कार्य के लिए एक समान वेतन, हटाई जा रही कार्यपालक सहायकों का पुनर्नियोजन और आंदोलन के क्रम में कार्यपालक सहायकों पर दर्ज मुकदमा वापस लेने की मांग को लेकर सहरसा और खगड़िया जिले समेत विभिन्न इलाकों के कार्यपालक सहायक पिछले करीब एक सप्ताह से आंदोलन पर डटे हुए हैं। इसके बावजूद प्रदेश सरकार उनकी मांगों को पूरा नहीं कर रही है। इस संबंध में बिहार राज्य कार्यपालक सहायक सेवा संघ के सहरसा जिला अध्यक्ष कुंदन कुमार जिला सचिव संजीव कुमार सिंह और खगड़िया जिला अध्यक्ष अमर कुमार भारती ने स्थानीय सांसद चौधरी महबूब अली कैसर को एक पत्र लिखकर 5 सूत्री मांगें पूरी करने की अपील की थी। इनके आवेदन को गंभीरता से लेते हुए सांसद महबूब अली ने अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक पत्र लिखकर सभी 5 सूत्री मांगों को पूरा करने हेतु विचार करने का अनुरोध किया है। बता दें कि सांसद महबूब अली लोक जनशक्ति पार्टी से सांसद हैं साथ ही केंद्रीय हज कमेटी के चेयरमैन भी हैं। वर्तमान में प्रदेश और केंद्र में सत्ताधारी राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन का एक घटक दल लोक जनशक्ति पार्टी भी है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि सांसद महबूब अली कि अनुरोध को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कितनी गंभीरता से लेते हैं।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *