मुंबई। भारतीय जनता पार्टी के 38 वें स्थापना दिवस पर आयोजित मुख्य समारोह को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कांग्रेस व अन्य विरोधी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा। यूपी में सपा, बसपा व देश में कांग्रेस के साथ विभिन्न दलों के गठबंधन पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के डर से सांप, नेवला और बिल्ली साथ मिलकर लड़ रहे हैं।
साहनी जंगल का उदाहरण देते हुए कहा कि जंगल में जब बाढ़ आती है तो सारे पेड़ उखड़ जाते हैं लेकिन वटवृक्ष अकेला ही खड़ा रहता है। जंगल के जानवर अपनी जान बचाने के लिए वट वृक्ष पर चढ़ जाते हैं।
उन्होंने कहा कि जनता के प्यार की बदौलत भारतीय जनता पार्टी 20 से भी अधिक राज्यों में अपनी सरकार बनाने में कामयाब हुई है और आने वाले लोकसभा चुनाव में भी पार्टी केंद्र में दोबारा अपनी सरकार बनाएगी।

मोदी के डर से साथ लड़ रहे हैं सांप, नेवला और बिल्ली : शाह



