गोल्ड कोस्ट : कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत की वेटलिफ्टर का शानदार प्रदर्शन अब भी जारी है। शनिवार को भी भारत की शुरुआत अच्छी रही और सतीश शिवलिंगम ने भारत की झोली में एक और गोल्ड मेडल डाल दिया। सतीश ने यह गोल्ड पुरुषों की 77 किलोग्राम भारवर्ग प्रतियोगिता में जीता। उन्होंने कुल 317 किलोग्राम भार उठा कर पहला स्थान हासिल किया। वहीं दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के चेक ओलिवर रहे जिन्होंने 305 किलोग्राम भार उठाया। उन्हें सिल्वर मेडल से ही संतोष करना पड़ा। इससे पहले भारत की मीराबाई चानू ने भारत के लिए महिला वेटलिफ्टिंग में पहला स्वर्ण पदक जीता था।

कॉमनवेल्थ गेम : अब वेटलिफ्टिंग में सतीश ने दिलाया भारत को तीसरा गोल्ड




