झारखण्ड

अंबेडकर जयंती पर चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन

Share now

बोकारो थर्मल। प्रतिनिधि

बोकारो थर्मल स्थित ऑफिसर्स क्लब में डीवीसी ईडीसीएल के द्वारा चित्रकला,क्विज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।प्रतियोगिता का उदघाटन ईडीसीएल के सचिव राजकुमार रजक के द्वारा किया गया।उपरोक्त तीनों ही प्रतियोगिता में डीवीसी जमा दो उच्च विद्यालय,मध्य विद्यालय,केंद्रीय विद्यालय,संत पॉल मॉर्डन स्कूल,कार्मेल उच्च विद्यालय एवं कार्मेल अंग्रेजी स्कूल के बच्चों ने भाग लिया। चिकला दो ग्रुपों में बांटा गया था।

सीनियर स्कूली बच्चों को प्राकृति नजारे तथा जूनियर बच्चे को भीम राव अंबेदकर की तस्वीर बनाने को दिया गया था।क्विज प्रतियोगिता में सिर्फ सीनियर बच्चे को शामिल किया गया और उनसे अंबेदकर के जीवन परिचय संघर्ष एवं उपलब्धियों पर प्रश्न पूछे गये। इंटर स्कूल भाषण प्रतियोगिता में स्कूली बच्चों को अंबेदकर के जीवन परिचय एवं सामाजिक राजनैतिक परिवर्तन में योगदान विषय भाषण देना पड़ा।समारोह में बतौर निर्णायक एपी मेहता,राजकुमार रजक,डीके दास,डॉ लक्ष्मण सोरेन,रमेश कुमार,खेदन रजक,दिनेश कुमार महतो,सोमा बासु को रखा गया.समारोह में मुख्य रुप से राजकुमार चौधरी,एके देव,विरेंद्र प्रसाद,अजय कुमार चौधरी,जितेंद्र कुमार रजक,धनपत चौधरी,रामलाल पासवान,एसडी प्रसाद मौजूद थे। प्रतियोगिता के चित्रकला में प्रथम राजदीप कुमार, द्वितीय मृत्युजय श्री, तृतीय बबीता आराधना, बी ग्रुप में प्रथम श्रेया श्री,   द्वितीय सैलजा सिन्हा, तृतीया वैभवी करन, क्वीज में कमशः केंद्रीय विधालय, डीवीसी हाई स्कूल व तृतीय कार्मेंल स्कूल, अंतर विद्यालय भाषण में आयुष दुबे, वृष्टि रचना, सृष्टि रचना विजेता बने।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *