नरेश गर्ग, लाडवा
शहर के अर्ली स्टॅप स्कूल के बच्चों ने अपने स्कूल की प्राचार्या व स्टॉफ के साथ मार्केट में जाकर न केवल खरीदारी करने के गुुर सिखे। बल्कि कुछ दिनों से पड़ रही भयंकर गर्मी को देखते हुए एक मिल्क पार्लर जाकर ठंडी आईसक्रीम व मिल्क शेक का आनन्द भी लिया।
स्कूल की प्राचार्या सोनिया गोयल ने बच्चों को अपने संबोधन में कहा कि गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और आने वाले दिनों में ओर अधिक गर्मी शुरू होने वाली है। जिसको देखते हुए छोटे-छोटे बच्चें पानी की बनी कच्ची बर्फ कोल्ड्रीक व स्क्रीन युक्त आईसक्रीम आदि का अधिक सेवन करना शुरू कर देते हैं। जो कि उनके स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है। उन्होंने कहा कि छोटे बच्चों को केवल दूध से बनी ठंडी आईसक्रीम, मिल्क बादाम व निंबू पानी आदि का सेवन करना चाहिए। जिससे स्वास्थ्य भी ठीक रहता है और गर्मी से भी राहत मिलती है। उन्होंने कहा कि गर्मी के मौसम के चलते बच्चों को बाजार का बने हुए खाद्य पदार्थो का कम से कम सेवन करना चाहिए। वहीं स्कूली बच्चों ने मिल्क पार्लर में जाकर दूध से बनी आईसक्रीम, मिल्क बादाम का आनन्द लिया। इसके साथ-साथ कन्फैक्शनरी व करियाने का दुकान पर जाकर अपने अभिभावकों के साथ सामान खरीदने के गुर भी सिखे। इस अवसर पर स्कूल स्टॉफ उपस्थित था।

गर्मी के मौसम में कोल्ड ड्रिंक पीना सेहत के लिए हानिकारक : सोनिया गोयल




