हरियाणा

22 साल बाद कांग्रेस में लौटे सतवीर पहलवान, बीजेपी विधायक को दिया था 4 साल पहले समर्थन

Share now

सोहना, संजय राघव
क्षेत्र के वरिष्ठ नेता सतबीर पहलवान ने 22 साल बाद दोबारा कांग्रेस में जाने का मन बना लिया है lइससे पहले काफी वर्षों तक पहलवान ने इनेलो में सोहना ब्लॉक के अध्यक्ष पद पर रहे वहीं 4 साल पहले सोहना बीजेपी विधायक को अपना समर्थन देकर उन्हें विजय बनवाया लेकिन सोहना में विकास कार्य नहीं होने के कारण उन्होंने अब दोबारा कांग्रेस में जाने का मन बना लिया है l10 नवंबर को विधिवत तरीके से कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला उन्हें कांग्रेस ज्वाइन करवाएंगे इसको लेकर सोहना में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा.
क्षेत्र के वरिष्ठ नेता व अंतरराष्ट्रीय पहलवान सतवीर ने आज दोबारा वापस कांग्रेस में जाने का अपना मन बना लिया है वरिष्ठ नेता सतवीर पहलवान ने बताया कि करीब 18 साल तक उन्होंने इनेलो के सोहर ब्लॉक अध्यक्ष के पद पर काम किया वहीं 4 साल पहले इनेलो से हटकर मोदी लहर को देख कर सोहना बीजेपी विधायक तेजपाल तंवर को समर्थन दिया lसतवीर पहलवान ने बताया कि बीजेपी से उन्हें काफी उम्मीदें थी लेकिन क्षेत्र में आज तक कोई भी विकास नहीं करवाया गया चाहे वह विकास शिक्षा के स्तर पर हो चाहे वह विकास स्वास्थ्य के स्तर पर हो सोहना में आज विकास को लेकर हालत बद से बदतर हैंl इसी को लेकर उन्होंने अपनी कांग्रेस पार्टी में जाने की आस्था जताई हैl 10 नवंबर को राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला सतबीर पहलवान व उसके साथ हजारों समर्थकों को कांग्रेस में विधिवत तरीके से शामिल करेंगे इस मौके पर मनीष खटाना कॉंग्रेस युवा जिला अध्यक्ष गुड़गांव ,सरपंच बल्लू वेरका ,मनोज सहजावास ,सच्चे लाला खेड़ली, विजयपाल उर्फ बॉबी ,खूंटी नगली ,लीलू खटाना व जिनी खटाना मौके पर मौजूद थेl

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *