हरियाणा

स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त सचिव ने सामान्य अस्पताल का किया निरीक्षण

Share now

चंडीगढ़ : स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री झा ने लघु सचिवालय में अधिकारियों के साथ बैठक के उपरांत चौ. बंसी लाल राजकीय सामान्य अस्पताल का दौरा किया। उन्होंने सामान्य अस्पताल में आम नागरिकों को प्रदान की जा रही चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने आपातकालीन विभाग, एमआरआई सैंटर, नीकू व सामान्य वार्ड का निरीक्षण किया और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आमजन को प्रदेश व केन्द्र सरकार द्वारा संचालित स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं का पूरा लाभ मिलना चाहिए। कोई भी चिकित्सक मरीजों के उपचार में लापरवाही न बरतें।
बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त डॉ. संगीता तेतरवाल, स्वास्थ्य विभाग के निदेशक सूरजभान कंबोज, एसडीएम सतीश कुमार, डॉ. सुरेश दलपत, सिविल सर्जन डॉ. रणदीप पूनिया, उप पुलिस अधीक्षक विजय देशवाल, जिला शिक्षा अधिकारी सुरेश शर्मा, तहसीलदार रामनिवास भांभू, जिला खेल अधिकारी राजबीर सिंह, कृषि विभाग के उप निदेशक डॉ. प्रताप सिंह संभ्रवाल, नगर परिषद सचिव राजेश महता, जिला कार्यक्रम अधिकारी दीपिका बजाज सहित योजना में शामिल विभिन्न विभागों के अधिकारी शामिल थे।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *