हरियाणा

अवैध कालोनी में घर खरीदा तो होगी एफआईआर

Share now

सोहना, संजय राघव
‌जिला योजनाकार विभाग द्वारा अब बिल्डरो से साथ साथ उन लोगो पर भी कानूनी कार्यवाही करेगा जो कालोनी में मकान  व प्लाट खरीदेंगे ।अवैध कालोनी में मकान तोड़ने  के साथ साथ उनके ऊपर मुकदमा भी दर्ज किया जाएगा ।इस लिए मकान खरीदते समय यह जरूर देख ले कि जिस कालोनी में आप अपना आशियाना बनाने जा रहे है वह सरकार के द्वारा अधिकृत है या नही। इस बात की जानकारी। जिला योजनाकार अधिकारी आर एस भट ने दी। जिला योजनाकार अधिकारी। के नेतृत्व में वीरवार की दोपहर के बाद तोड़फोड़ टीम गांव अलीपुर के समीप पहुंची। जहां पर बनी अवैध कॉलोनियों को टीम ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया।
‌ जिला योजनाकार विभाग विभाग के अधिकारी दो जेसीबी व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अचानक सोहना गुरुग्राम मार्ग पर अलीपुर गाव के मोड़ के पास अवैध रूप से काटी जा रही कालोनी में पहुचे ।जहाँ पर डीपीसी किये गए सैकड़ों प्लॉटों को तोड़ते हुए वहै लगाए गए बिजली के पोलो को तोड़ा साथ ही बनाये गए टाइल के रास्तों को भी जेसीबी की मदद से उखाड़ा गया।जिला योजनाकार अधिकारी आर एस भट्ट ने बताया कि तीन दिन से ये अभियान निरंतर जारी है जो दस दिन तक रोजाना सुबह नो बजे से लेकर शाम 6 बजे तक चलेगा ।इस दौरान किसी भी अवैध रूप से काटी जा रही कालोनी को छोड़ा नही जाएगा सभी तो तोड़ा जाएगा। इस मौके पर उन्होंने बताया कि जिला योजनाकार विभाग अवैध कॉलोनी काटने वाले बिल्डरों के साथ खरीदने वालों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई करेगा। तोड़फोड़ के बाद दोबारा अगर उस स्थान पर कुछ बनाया जाता है तो उससे बडी कार्रवाई विभाग द्वारा की जाएगी। वहीं उन्होंने कहा कि सोहना के समीप काफी अवैध कॉलोनियां विकसित हो रही है जिन पर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *