झारखण्ड

छाई प्रदूषण को लेकर ग्रामीण हुए उग्र, ट्रांस्पोर्टिंग रोकी

Share now

बोकारो थर्मल। रामचंद्र कुमार अंजाना
बोकारो थर्मल-बिष्णुगढ़-कुरपनिया मुख्य सड़क के दोनो किनारे छाई ट्रांस्पोर्टिंग कंपनी के द्वारा जहां-तहां छाई गिराए जाने के कारण हो रही प्रदुषण को लेकर गुरूवार को नयाबस्ती के ग्रामीण उग्र हो गए और छाई टांस्पोर्टिंग को घंटों रोक दिया। ऐश पौंड के साइट इंचार्ज नयाबस्ती पहुंचने पर उसे वहां से ग्रामीणों ने खदेड़ दिया। छाई ट्रांस्पोर्टिंग रोके जाने के बाद कंपनी ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी। सूचना के आलोक में सअनि मनोज झा दल-बल के साथ नयाबस्ती पहुंचे और उग्र ग्रामीणों की बातें सुनी। ग्रामीणों ने बताया कि आए दिन कंपनी के द्वारा सड़क के किनारे छाई गिरा दी जा रही है। इसकी सूचना कंपनी को कई बार दी गयी। लेकिन एक बार भी कंपनी व कंपनी के पदाधिकारियों ने सुधी नहीं ली।

इस ग्रामीणों में काफी आको्रश व्याप्त है। छाई गिरा देने के कारण सड़क में गुजरना मुश्किल हो गयी है। छाई उड़कर घरों में घुस जा रहा है। कंपनी के द्वारा पानी का छिड़काव भी नहीं किया जाता है और ना सफाई की जाती है। ग्रामीणों ने पुलिस से कहा कि सड़क की सफाई व पानी छिड़काव के लिए नयाबस्ती के 25 युवकों कोे काम में रखा जाए और साइट इंचार्ज मनीर को हटाया जाए, नहीं तो ट्रांस्पोर्टिंग बंद रहेगी। ग्रामीणों की मांग पर थाना प्रभारी उमेश कुमार ठाकुर ने कंपनी के साथ वार्ता कर मामले को सलटाने के के लिए समय मांगा। फिलहाल थाना प्रभारी खुद बोकारो थर्मल से बाहर है। उनके लौटने के बाद कंपनी के साथ बैठक की जाऐगी। जिसमें पानी छिड़काव, सड़क की सफाई, साईट इंचार्ज को हटाने व 25 युवकों को काम में रखने को लेकर वार्ता होगी। थाना प्रभारी से फोन से बात करने के बाद ग्रामीणों ने छाई ट्रांस्पोर्टिंग को चालू करवाया। इस आंदोलन में मुख्य रूप से महेंद्र यादव, जितेंद्र यादव, रामेश्वर यादव, पिंटू यादव, लाली यादव, कार्तिक सिंह, अरविंद यादव, सुरेश कुमार यादव, मन्टू यादव, भोला यादव, धीरू यादव सहित गांव के दर्जनों युवक शामिल थे। इससे पूर्व बुुडगड्डा और बोकारो थर्मल लाल चैक के दुकानदारों ने छाई प्रदुषण को लेकर छाई ट्रांस्पोर्टिंग को रोकी गयी है। लेकिन कंपनी अपनी आदत से बाज नहीं आ रहीं है। अगर कंपनी की रवैया ऐसी रहीं तो भविष्य में ग्रामीणों का शिकार होने में काई संदेह नहीं है।

Facebook Comments

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *